नाहनः 5 जनवरी 2019 को रेणुका जी के समीप खड़कोली में हुआ निजी स्कूल बस हादसा और अन्य सड़क दुर्घटनाओं से सिरमौर के लोक निर्माण विभाग ने सबक लेता दिख रहा है. संबंधित विभाग ने क्रैश बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसका मकसद यही है कि बढ़ते हादसों को रोका जा सके.
दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा सिरमौर जिला में विभिन्न स्थानों पर इन दिनों क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं. इसी के तहत श्री रेणुका जी-हरिपुरधार सड़क पर क्रैश बैरियर लगाने का काम जोरों पर है. गौर रहे कि 5 जनवरी को इसी सड़क पर खड़कोली के समीप सड़क हादसा हुआ था, जिसमें सात मासूम बच्चों सहित बस चालक ने अपनी जान गंवाई थी. लोगों का कहना है कि अगर यहां पहले क्रैश बैरियर लगा दिए गए होते, तो शायद बस दुर्घटना टल जाती. स्थानीय लोगों की मानें तो क्रैश बैरियर लगने से कई बार दो पहिया वाहन और छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाती है.
उधर, लोक निर्माण विभाग द्वारा एक कंपनी के जरिये ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे. जिसके बाद यहां क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग ने माना कि निश्चित तौर पर क्रैश बैरियर लगने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. गौरतलब है कि रेणुका जी-हरिपुरधार सड़क मार्ग पर हर साल सैकड़ों हादसे पेश आते हैं. इसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि सैकड़ों घायल हुए. कुल मिलाकर विभाग द्वारा क्रैश बैरियर लगाना सराहनीय कार्य माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.