सिरमौर: जिला सिरमौर में जिला परिषद वार्डों की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों को आठ-आठ सीटें मिली हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. पांवटा साहिब के 6 वार्डों की मतगणना पूरी तीन दिनों बाद पूरी हुई है.
6 जिला परिषद सीटों की मतगणना पूरी
एसडीएम एल आर वर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब विकासखंड के तहत पढ़ने वाली 6 जिला परिषद सीटों की मतगणना रविवार को पूरी हुई. यहां मतगणना 3 दिन का समय लगा. जिला परिषद से यहां पहले 2 दिन बीडीसी के 40 वार्ड में की मतगणना सम्पन्न हुई. तीसरे दिन रविवार को 6 जिला परिषद सीटों के भी नतीजे आ चुके हैं. हालांकि पांवटा के नतीजों से भी जिले में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई. दरअसल पांवटा साहिब के अलावा बाकी जिले से कांग्रेस और भाजपा को भाजपा सीटें मिली थी.
सीटों की गिनती के दौरान दो बार हंगामे
जिला परिषद ओम प्रकाश ने कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि पांवटा साहिब से किसी दल को बढ़त मिलेगी और जिला परिषद की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. लेकिन पांवटा साहिब विकासखंड से दोनों दलों को तीन तीन सीटें मिली और नतीजे 8- 8 की बराबरी पर रहे. हालांकि जिला परिषद सीटों की गिनती के दौरान दो बार हंगामे भी हुए. गेट तोड़ने का भी प्रयास किया गया और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हमले का भी प्रयास हुआ.
ये भी पढ़ेंः पूर्व CM के घर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगा तांता, धूमल ने सभी को दी जीत की बधाई