नाहन: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सिरमौर जिला प्रशासन ने सैंपलिंग बूथ की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. यही कारण है कि अब ब्लॉक स्तर पर यह काम किया जाएगा. वर्तमान में नाहन मेडिकल कॉलेज और पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ही कोरोना से संबंधित सैंपलिंग हो रही है, लेकिन अब जिला प्रशासन ब्लॉक स्तर पर भी सैंपलिंग बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है. 5 स्वास्थ्य खंडों संगड़ाह, शिलाई, धगेड़ा, राजपुरा व पच्छाद में भी जल्द सैंपलिंग बूथ स्थापित कर सैंपल लिए जा सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की गई है.
ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग बूथ स्थापित होने के बाद लोगों के कोरोना टेस्ट नजदीकी स्वास्थ्य खंडों में ही हो सकेंगे. डीसी आरके परुथी ने ईटीवी भारत से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में सैंपलिंग बूथ बनाया गया है, जहां पर लोगों की सैंपलिंग लगातार हो रही है. इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य विभाग के 5 ब्लॉकों में भी सैंपलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे लोगों की वहां भी सैंपलिंग करने पड़े, तो संबंधित ब्लॉकों में डॉक्टर्स को सैंपलिंग लेने में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
नहीं जाना पडे़गा शिमला और कसौली
कोरोना वायरस के मद्देनजर नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में कोविड-19 लैब स्थापित की जा रही है. जल्द ही यहां पर काफी संख्या में कोरोना के टेस्ट और जांच हो सकेगी. साथ ही सैंपल लेकर शिमला व कसौली नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:कोविड हेल्थ सेंटर के अलग ब्लॉक में रखे गए कोरोना संक्रमित मां-बेटी, अस्पताल पर नहीं पड़ेगा असर