पांवटा साहिब: कांग्रेस के युवा नेता और समाजसेवी अनिंदर सिंह नॉटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है. इस पत्र में अनिंदर सिंह नॉटी ने किसानों की महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में सीएम जयराम ठाकुर को अवगत करवाया है.
अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के उद्योगों को रियायत दी गई है, जबकि किसानों को यह रियायत नहीं मिली है. नॉटी ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ उद्योगों की तरह किसानों को भी सुविधाएं दी जाए, ताकि लेबर को बाहर से लाया जा सके. उन्होंने कहा कि ऑरेंज और ग्रीन जिलों में ही लेबर को लाया जाएगा. साथ ही तहसीलदार पंचायत प्रधान के साथ मिलकर लेबर की देखरेख करें.
कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर नेपाल से लेबर मंगाने की बात कह रहे हैं. ऊपरी इलाकों में सेब उत्पादन का काम और मैदानी इलाकों में धान की रोपाई का काम शुरू हो गया है. ऐसे में लेबर के पहुंचने पर किसानों और बागवानों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदेश सरकार की ओर से मिल सकती है.
कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कुछ दिनों से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों पांवटा साहिब, नालागढ़, ऊना और कांगड़ा में धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है. इस काम को करने के लिए हर साल बाहरी राज्यों से आते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लेबर की भयंकर कमी है. वहीं, हरियाणा और पंजाब सरकार ने ऐसे मजदूरों को लाने के लिए रिवर्स पास बनाने की अनुमति दे दी है, ताकि लेबर को खुद अपने वाहनों से इन्हें अपने प्रदेशों में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने