नाहन: प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल की अगुवाई में करीब दो दर्जन महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं रविवार दोपहर को नाहन के समीप यशवंत विहार क्षेत्र पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने महंगाई के मुद्दे पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के घर का घेराव किया. तो वहीं, सांसद की गैरमौजूदगी में उनकी धर्मपत्नी रजनी कश्यप ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को चाय पीकर जाने का ऑफर दिया.
दरअसल कश्यप की धर्मपत्नी ने आदर भाव के साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सहित अन्य प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा कि चलिए महंगाई बहुत हो गई है. आप थक गई होंगी, चाय-पानी पीकर जाना. यहां तक कि घर के बाहर महिलाओं के लिए सांसद की पत्नी ने पानी तक मंगवाया, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चाय-पानी पीने से इंकार कर दिया. इस दौरान मुख्य सड़क से लेकर सांसद के निवास स्थान तक महिलाओं ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मीडिया से बात करते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से हर वर्ग का जीना दूभर हो गया है. केंद्र सरकार महंगाई के मुद्दे पर सत्ता में आई थी, लेकिन आज पेट्रोल-डीजल, गैस सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. विपक्ष के सांसदों सहित अन्य नेताओं की संसद, राज्यसभा आदि में कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, जो सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है. यही वजह है कि महिला कांग्रेस भाजपा सांसदों का घेराव कर रही हैं. आज महिलाओं की देश में स्थिति ठीक नहीं है. अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला कांग्रेस ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि यदि बढ़ती महंगाई पर रोक नहीं लगाई गई, तो प्रदर्शन को तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने नियुक्त किए 10 एडिशनल व 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल, यहां देखिए नाम