पांवटा साहिब: उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत को लेकर पांवटा साहिब में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर रोष प्रकट किया. दलित समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग उठाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पुतला भी जलाया गया. इस दौरान पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पूर्व विधायक किरनेश जंग और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
वहीं, पांवटा कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में एक 19 वर्षीय युवती की बेरहमी से रीढ़ की हड्डी तोड़ने के साथ पीड़िता की जीभ काट दी थी. 29 सितंबर को पीड़िता की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन यूपी सरकार ने बेटी को न्याय देने की जगह रात के ढाई बजे पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि हिन्दू धर्म के मुताबिक सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें: सिंचाई योजना ठप, 50% फसल खरा, अन्नदाताओं ने पुराने पंप को बदलने की उठाई मांग