ETV Bharat / state

ऑडिट और घोटालों से बचने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया कर्फ्यू: हर्षवर्धन चौहान

कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेसी विधायक का आरोप है कि ऑडिट व घोटालों से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया है.

हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस विधायक
हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:54 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेसी विधायक का आरोप है कि ऑडिट व घोटालों से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया है. विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 30 जून तक प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है.

कर्फ्यू अवधि आगे बढ़ाने का मतलब यह होता है कि इस दौरान इमरजेंसी समेत जो भी चीजें सरकार द्वारा खरीदी जाती हैं, उसका ऑडिट नहीं होता है. हर्षवर्धन ने कहा कि कर्फ्यू की आड़ में इसी ऑडिट से बचने व स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटालों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी तो स्वास्थ्य विभाग का घोटाला सामने आया है, लेकिन आने वाले समय में राशन की सप्लाई का घोटाला सामने आएगा. दवाइयों समेत महंगे दामों पर हजारों की तादाद में सरकारी विभागों ने महंगे दामों पर गाड़ियां हायर की हैं. ये गाड़ियां बिना किसी टेंडर के हायर की गई हैं. भ्रष्टाचार, घोटाला, अनियमितताओं जैसी बहुत सी चीजें हैं, जोकि आने वाले समय में सामने आने वाली हैं. कांग्रेस आने वाले समय में भी सरकार के इस तरह के कार्यों का पर्दाफाश करती रहेगी.

कांग्रेस ने कथित स्वास्थ्य घोटाले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए पृथ्वी सिंह को केवल एक मोहरा करार दिया है. कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पृथ्वी सिंह जिला सिरमौर का व्यक्ति है. भाजपा का कार्यकर्ता है और किस भाजपा नेता के सबसे नजदीक है, यह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को बिना किसी ऑर्डर के ऊंचे दामों पर ऑर्डर दिए गए हैं, वह भी सभी को पता है और इसकी जांच भी चल रही है.

विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ इस मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि सभी चीजें सामने आ सकें. इस दौरान कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने ये भी कहा कि वर्तमान सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है और घोटालों की सरकार बन कर रह गई है.

नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेसी विधायक का आरोप है कि ऑडिट व घोटालों से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया है. विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 30 जून तक प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है.

कर्फ्यू अवधि आगे बढ़ाने का मतलब यह होता है कि इस दौरान इमरजेंसी समेत जो भी चीजें सरकार द्वारा खरीदी जाती हैं, उसका ऑडिट नहीं होता है. हर्षवर्धन ने कहा कि कर्फ्यू की आड़ में इसी ऑडिट से बचने व स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटालों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अभी तो स्वास्थ्य विभाग का घोटाला सामने आया है, लेकिन आने वाले समय में राशन की सप्लाई का घोटाला सामने आएगा. दवाइयों समेत महंगे दामों पर हजारों की तादाद में सरकारी विभागों ने महंगे दामों पर गाड़ियां हायर की हैं. ये गाड़ियां बिना किसी टेंडर के हायर की गई हैं. भ्रष्टाचार, घोटाला, अनियमितताओं जैसी बहुत सी चीजें हैं, जोकि आने वाले समय में सामने आने वाली हैं. कांग्रेस आने वाले समय में भी सरकार के इस तरह के कार्यों का पर्दाफाश करती रहेगी.

कांग्रेस ने कथित स्वास्थ्य घोटाले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए पृथ्वी सिंह को केवल एक मोहरा करार दिया है. कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पृथ्वी सिंह जिला सिरमौर का व्यक्ति है. भाजपा का कार्यकर्ता है और किस भाजपा नेता के सबसे नजदीक है, यह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को बिना किसी ऑर्डर के ऊंचे दामों पर ऑर्डर दिए गए हैं, वह भी सभी को पता है और इसकी जांच भी चल रही है.

विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पारदर्शिता के साथ इस मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि सभी चीजें सामने आ सकें. इस दौरान कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने ये भी कहा कि वर्तमान सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है और घोटालों की सरकार बन कर रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.