पांवटा साहिबः पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार बनी है, पांवटा साहिब में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. हाली में ही नगर परिषद का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सफाई ठेकेदार से रिश्वत की बात कही जा रही थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवार्ई नहीं हुई है. भाजपा जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन यहां पर बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में खनन माफिया, भ्रष्टाचार, वन माफिया इनके संरक्षण चल रहा है. नगर परिषद पांवटा में इतना बड़ा भ्रष्टाचार का कारनामा होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है. कानून व्यवस्था भी ठप पड़ी है. यहां पर पुलिस प्रशासन को पर लगातार उंगलियां उठने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है.