नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह अपनी पत्नी व बेटे के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके साथ ही जिला में आज कुल 33 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कंवर बहादुर सिंह ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर भी सांझा की है. उन्होंने कहा कि उनके चाहने वाले सभी लोग व मित्र उनसे कुछ दिनों के लिए मिलने से बचें.
उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी जिला सिरमौर के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के कोविड सैंपल मंगलवार को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
इसके बाद पूर्व विधायक सहित पूरा परिवार ने अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है. वहीं, जिला में अब कुल 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें से मंगलवार दोपहर को 7 मामले नाहन के चकरेड़ा, जलापड़ी, एसबीआई लाइफ इंशोरेंस नाहन, जोगीवाली, सुंदरबाग कालोनी नाहन, कालाअंब व पांवटा साहिब के बद्रीपुर से व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे.
मंगलवार शाम मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में 26 ओर केस सामने आए, जिनमें से 26 मामले पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों, 3 मामले संगड़ाह, 5 नाहन व 2 मामले पच्छाद उपमंडलों से शामिल हैं. आज सामने आए कुल 33 मामलों की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है.
बता दें कि जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते सोमवार को पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का भी कोरोना से निधन हो गया था.