ETV Bharat / state

कांग्रेस का दावा: नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर होगा बड़ा खुलासा, उपकरण खरीद पर उठाए सवाल - वैश्विक महामारी कोरोना

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच नाहन मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का माहौल है. अजय सोलंकी ने कोरोना काल में बहुत से उपकरण और दवाइयों की जो खरीदारी हुई है, उसकी लिखित रूप में भी जांच की मांग की गई है

Congress on Nahan Medical College
बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:38 AM IST

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर विवादों में है. अब कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर जल्द एक बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. साथ ही कांग्रेस ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदे गए उपकरणों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने सरकार व जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच नाहन मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का माहौल है. यहां तक की लोगों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. अजय सोलंकी ने कोरोना काल में बहुत से उपकरण और दवाइयों की जो खरीदारी हुई है, उसकी लिखित रूप में भी जांच की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के संबंध में जो पुरानी कैग रिपोर्ट है, उसको लेकर भी कांग्रेस तथ्य जुटा रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने दावा किया कि आने वाले समय में जल्द ही मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे. साथ ही कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत से उपकरणों, जिनकी मेडिकल कॉलेज को जरूरत भी नहीं थी, उनको भी खरीदा गया है. यह केवल और केवल सप्लायर को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है.

अजय सोलंकी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल में एक्स-रे की मशीन खरीदी गई है, जबकि वहां इसे चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है. इसके बावजूद एक्स-रे की मशीन क्यों और किस सप्लायर से खरीदी गई है. इसको लेकर भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं, आने वाले समय में बड़ा खुलासा होगा.

वीडियो रिपोर्ट

बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीद के साथ-साथ सरकार सहित बीजेपी पर भी निशाना साधा है. अजय सोलंकी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना काल में सेनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड इत्यादि सामान कहां से खरीदा गया, 30-30 रुपये की फेस शील्ड 400-400 में खरीदी गई. उन्होंने कहा कि यह लोगों का पैसा है, जो उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से दिया हुआ है, लेकिन सरकार चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह का काम कर रही है.

अजय सोलंकी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

अजय सोलंकी ने कहा कि खरीदी गई दवाइयां व मास्क गरीब आदमी की पहुंच से दूर है, जो कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सोलंकी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कोरोना काल में केवल और केवल अपने कोष भरे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी बीजेपी के दबाव में आकर काम कर रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच की मांग कांग्रेस पार्टी करती है.

कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच कांग्रेस ने बीजेपी और मेडिकल कॉलेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले की हो जांच, विधायक पद भी छोड़े बिंदल: सिरमौर कांग्रेस कमेटी

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर विवादों में है. अब कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर जल्द एक बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. साथ ही कांग्रेस ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदे गए उपकरणों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने सरकार व जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच नाहन मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का माहौल है. यहां तक की लोगों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. अजय सोलंकी ने कोरोना काल में बहुत से उपकरण और दवाइयों की जो खरीदारी हुई है, उसकी लिखित रूप में भी जांच की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के संबंध में जो पुरानी कैग रिपोर्ट है, उसको लेकर भी कांग्रेस तथ्य जुटा रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने दावा किया कि आने वाले समय में जल्द ही मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे. साथ ही कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत से उपकरणों, जिनकी मेडिकल कॉलेज को जरूरत भी नहीं थी, उनको भी खरीदा गया है. यह केवल और केवल सप्लायर को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है.

अजय सोलंकी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल में एक्स-रे की मशीन खरीदी गई है, जबकि वहां इसे चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है. इसके बावजूद एक्स-रे की मशीन क्यों और किस सप्लायर से खरीदी गई है. इसको लेकर भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं, आने वाले समय में बड़ा खुलासा होगा.

वीडियो रिपोर्ट

बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीद के साथ-साथ सरकार सहित बीजेपी पर भी निशाना साधा है. अजय सोलंकी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना काल में सेनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड इत्यादि सामान कहां से खरीदा गया, 30-30 रुपये की फेस शील्ड 400-400 में खरीदी गई. उन्होंने कहा कि यह लोगों का पैसा है, जो उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से दिया हुआ है, लेकिन सरकार चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह का काम कर रही है.

अजय सोलंकी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

अजय सोलंकी ने कहा कि खरीदी गई दवाइयां व मास्क गरीब आदमी की पहुंच से दूर है, जो कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सोलंकी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कोरोना काल में केवल और केवल अपने कोष भरे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी बीजेपी के दबाव में आकर काम कर रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच की मांग कांग्रेस पार्टी करती है.

कुल मिलाकर कोरोना की जंग के बीच कांग्रेस ने बीजेपी और मेडिकल कॉलेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले की हो जांच, विधायक पद भी छोड़े बिंदल: सिरमौर कांग्रेस कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.