ETV Bharat / state

'हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते, हम जनता की सेवा करना चाहते हैं' - Nahan Simaur

CM Sukhu Targets Bjp: सिरमौर दौरे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाहन को ₹219 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते, बल्कि आम आदमी की सेवा करना चाहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 6:56 PM IST

सिरमौर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. जहां उन्होंने ₹219 करोड़ 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने कहा "हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते कि डबल इंजन की सरकार है, बल्कि हम तो सिर्फ यह चाहते है कि जनता की सेवा का जो मौका मिला है, उसे आम आदमी तक पहुंचाया जाए. आम आदमी के दुख दर्द को बांटा जाए. यही हमारी कांग्रेस सरकार की नीति है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा आपदा के समय भी आम आदमी को राहत देने के लिए राज्य का कोई भी भाजपा नेता केंद्र सरकार के समक्ष खड़ा नहीं हुआ. जबकि इसके विपरीत सरकार ने अपने स्तर पर आपदा राहत पैकेज देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया. सीएम ने कहा 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे. वहीं, 2032 तक प्रदेश को हिंदुस्तान का सबसे समृद्ध प्रदेश बनाएंगे. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. वहीं, मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि भी वितरित की. इससे पहले सीएम शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र को 219 करोड़ रुपए की सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने 11 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 16 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से मारकंडा नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया. इसके बाद गाड्डा-भूड्डी में 6 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने अन्य विकासात्मक परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, 'एक से श्रेष्ठ संस्था' के 500वें केंद्र किया शुभारंभ

सिरमौर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. जहां उन्होंने ₹219 करोड़ 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने कहा "हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते कि डबल इंजन की सरकार है, बल्कि हम तो सिर्फ यह चाहते है कि जनता की सेवा का जो मौका मिला है, उसे आम आदमी तक पहुंचाया जाए. आम आदमी के दुख दर्द को बांटा जाए. यही हमारी कांग्रेस सरकार की नीति है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा आपदा के समय भी आम आदमी को राहत देने के लिए राज्य का कोई भी भाजपा नेता केंद्र सरकार के समक्ष खड़ा नहीं हुआ. जबकि इसके विपरीत सरकार ने अपने स्तर पर आपदा राहत पैकेज देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया. सीएम ने कहा 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे. वहीं, 2032 तक प्रदेश को हिंदुस्तान का सबसे समृद्ध प्रदेश बनाएंगे. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. वहीं, मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि भी वितरित की. इससे पहले सीएम शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र को 219 करोड़ रुपए की सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने 11 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 16 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से मारकंडा नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया. इसके बाद गाड्डा-भूड्डी में 6 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखी. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने अन्य विकासात्मक परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, 'एक से श्रेष्ठ संस्था' के 500वें केंद्र किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.