सिरमौर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पांवटा साहिब उपमंडल में बरसात से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान वे हिमाचल के चारों सांसदों पर भड़के नजर आए. उन्होंने चारों सासंदों पर सवाल खड़े करते हुए पूछा आज आपदा में वे लोग कहां है. वोट लेकर सांसद बनने वालों ने राज्य में आई आपदा को लेकर संसद में आवाज क्यों नहीं उठाई. क्यों नहीं चारों सांसदों ने पीएम से मुलाकात कर राज्य के लिए राहत की मांग की.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के चारों सांसदों पर निशाना साधते हुए पूछा कि आपदा में क्यों प्रदेश के चारों सांसद केंद्र सरकार के समक्ष मामला नहीं उठा रहे. सुक्खू ने कहा वो अपने प्रदेश के चार सांसद सदस्यों से पूछना चाहते हैं कि वह जनता की वोटें लेकर चुनकर संसद में बैठे हैं. संसद का सत्र भी लगा, वह आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर क्यों प्रदेश का मुद्दा नहीं उठा रहे हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. लिहाजा सरकार प्रभावितों को घर द्वार पर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है. इस आपदा में जिस का घर उजड़ गया है. तिनका-तिनका, पैसा-पैसा जोड़कर बड़ी मेहनत से एक परिवार अपने घर को बनाता है. घर में पानी घुस जाए या फिर मलबा, इससे संबंधित व्यक्ति की जिंदगी भर की कमाई खत्म हो जाती है. हमारी सरकार ऐसे घरों को भी बसाने का काम करेगी.
इसके विपरीत चार सांसद सदस्य यहां से चुनकर गए हैं. उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि पिछले एक महीने से पूरे राज्य में आपदा का कहर बरपा है. कभी उन्होंने संसद में यह मुद्दा उठाया. कभी चारों सांसद मिलकर प्रधानमंत्री के पास गए हैं कि राज्य में आज विपदा की घड़ी आई है. चुनाव होते रहते हैं, चुनाव लड़े जाते हैं. विधानसभा के सत्र में दोषारोपण भी होता है, लेकिन आज समय है कि हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी आपदा की इस घड़ी में सरकार के प्रयासों की सराहना की है, जो हमारी पार्टी से नहीं है. सुक्खू ने कहा आज हम सभी को न कांग्रेस देखनी चाहिए, न बीजेपी, सिर्फ आपदा देखनी चाहिए और इसी के तहत कार्य करना चाहिए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. जिसमें 3 बीजेपी के सांसद और एक कांग्रेस की सांसद हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में न केवल बीजेपी, बल्कि कांग्रेस सांसद को भी लपेटे में लेते हुए निशाना साधा है. हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह कांग्रेस की सांसद हैं. वहीं, कांगड़ा से किशन कपूर, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप बीजेपी सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: Jairam Thakur On Congress: 'लाशों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस, केंद्र को ही सब कुछ करना है तो छोड़े दे कुर्सी'