पांवटा साहिब: पूरे भारतवर्ष की तरह पांवटा साहिब में भी छठ पूजा का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय नदी यमुना किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. माताएं व पुरुष महोत्सव में पूजा-अर्चना कर रहे थे.
श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ पूजा सूर्य देवता के लिए की जाती है. इस दिन छठ मैया की पूजा करके संतान की दीर्घायु के लिए माताएं व्रत रखती है. इस दिन डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. वहीं, वनस्पति पूजन भी किया जाता है. स्थानीय लोग गन्ने के पोरिया लेकर उनकी पूजा करते हैं.
वहीं, श्रद्धालु श्रुति तिवारी ने बताया कि छठ मैया के पूजन के लिए वह यमुना किनारे आए हैं और छठ मैया की पूजा अर्चना के लिए सूर्य देवता को अर्घ्य दे रहे हैं. सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर वह 3 दिन से चल रहे निरजलीय व्रत का प्रसाद ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि सूर्य देवता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस कारण सूर्य देवता व वनस्पति देवता का छठ पूजा में खास महत्व है.