ETV Bharat / state

चमेंजी दोहरा हत्याकांड: आरोपी ने गौशाला में छिपाकर रखे थे कपड़े, वारदात में प्रयोग दराट भी बरामद - himachal pradesh news

double murder case in sirmaur: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के चमेंजी गांव में सामने आए दोहरे हत्याकांड में रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरा मामला...

chamenji double murder case
आरोपी.
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:52 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के चमेंजी गांव में सामने आए दोहरे हत्याकांड में रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपी ने दराट के साथ मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही पुलिस ने घटना के वक्त पहने आरोपी के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. यही नहीं एसएफएल की टीम ने भी एक बार पुनः क्षेत्र का निरीक्षण कर साक्ष्यों की तलाश की.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को आरोपी नरेश को पुलिस चमेंजी गांव में घटनास्थल पर ले गई. निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित गऊशाला के अंदर छिपाकर रखे पैंट-कमीज बरामद किए, जो उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के दौरान पहने थे. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर तलाश करने पर अपराध में प्रयोग दराट को भी बरामद कर लिया गया है. कपड़ों व दराट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. एसपी ने बताया कि सोमवार को एसएफएल व डॉग स्कवायड ने भी वारदात स्थल के साथ-साथ हत्याकांड के बाद जिस रास्ते से आरोपी वापस पैदल गया था, उसका भी दोबारा से निरीक्षण किया. (chamenji double murder case)

इस बीच टीम ने आरोपी के घर व वारदात स्थल से आरोपी के घर की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते, आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और पुख्ता साक्ष्यों की तलाश की. एसपी ने बताया कि आरोपी नरेश को अदालत में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. मामले में अन्वेषण निरंतर जारी है.

बता दें कि 20 अक्तूबर को चमेंजी गांव में एक महिला व उसके 9 वर्षीय बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी. मृतक महिला व आरोपी नरेश के बीच पहले से ही अवैध संबंध थे, जो एक साल पहले खत्म हो चुके थे. वर्तमान में पीड़ित के संबंध आरोपी नरेश के छोटे भाई के साथ चल रहे थे, जोकि महिला से शादी की जिद्द कर रहा था. इसी बात से आरोपी नरेश खफा था और इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी ने मृतका के 9 वर्षीय बेटे की भी इस वजह से हत्या कर दी कि कहीं वह उसके अपराध का पर्दाफाश न कर दें. बीते दिन रविवार को 10 दिनों के बाद एसआईटी ने इस दोहरे हत्याकांड को खुलासा किया था. इस पूरे मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

ये भी पढ़ें- चमेंजी दोहरा हत्याकांड: पुलिस ने 10 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक गिरफ्तार

नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के चमेंजी गांव में सामने आए दोहरे हत्याकांड में रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपी ने दराट के साथ मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही पुलिस ने घटना के वक्त पहने आरोपी के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. यही नहीं एसएफएल की टीम ने भी एक बार पुनः क्षेत्र का निरीक्षण कर साक्ष्यों की तलाश की.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को आरोपी नरेश को पुलिस चमेंजी गांव में घटनास्थल पर ले गई. निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित गऊशाला के अंदर छिपाकर रखे पैंट-कमीज बरामद किए, जो उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के दौरान पहने थे. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर तलाश करने पर अपराध में प्रयोग दराट को भी बरामद कर लिया गया है. कपड़ों व दराट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. एसपी ने बताया कि सोमवार को एसएफएल व डॉग स्कवायड ने भी वारदात स्थल के साथ-साथ हत्याकांड के बाद जिस रास्ते से आरोपी वापस पैदल गया था, उसका भी दोबारा से निरीक्षण किया. (chamenji double murder case)

इस बीच टीम ने आरोपी के घर व वारदात स्थल से आरोपी के घर की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते, आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और पुख्ता साक्ष्यों की तलाश की. एसपी ने बताया कि आरोपी नरेश को अदालत में 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. मामले में अन्वेषण निरंतर जारी है.

बता दें कि 20 अक्तूबर को चमेंजी गांव में एक महिला व उसके 9 वर्षीय बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी. मृतक महिला व आरोपी नरेश के बीच पहले से ही अवैध संबंध थे, जो एक साल पहले खत्म हो चुके थे. वर्तमान में पीड़ित के संबंध आरोपी नरेश के छोटे भाई के साथ चल रहे थे, जोकि महिला से शादी की जिद्द कर रहा था. इसी बात से आरोपी नरेश खफा था और इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी ने मृतका के 9 वर्षीय बेटे की भी इस वजह से हत्या कर दी कि कहीं वह उसके अपराध का पर्दाफाश न कर दें. बीते दिन रविवार को 10 दिनों के बाद एसआईटी ने इस दोहरे हत्याकांड को खुलासा किया था. इस पूरे मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

ये भी पढ़ें- चमेंजी दोहरा हत्याकांड: पुलिस ने 10 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.