पांवटा साहिब/नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक पिकअप से लाखों रुपये कीमत की देवदार की लकड़ी के 34 स्लीपर बरामद किए हैं. पुलिस ने पिकअप और उसमें रखी लकड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पांवटा साहिब थाना की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच UK07CA-3310 नंबर की एक पिकअप गाड़ी पांवटा साहिब की तरफ से आई.
पुलिस को देख घबरा कर फरार हो गया चालक: पुलिस ने पिकअप को तलाशी के लिए रोका. पूछने पर पिकअप चालक ने अपना नाम राज रावत बताया. पिकअप पिछली तरफ से तिरपाल से ढकी थी. पुलिस ने चालक को गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी की चैकिंग करवाने के लिए कहा, तो चालक गाड़ी से नीचे उतरकर जंगल में भाग गया. पुलिस ने शक होने पर पिकअप की तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लकड़ी के स्लीपर यानी नग लदे हुए थे. इसके बाद इसकी सूचना टीम ने पुलिस थाना को दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.
34 स्लीपर बरामद, लाखों में है कीमत: वन विभाग के बीओ सचिन स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और लकड़ी के स्लीपर की जांच की. इस पूरी लकड़ी की रिपोर्ट तैयार की गई. रिपोर्ट के मुुताबिक पिकअप से देवदार किस्म की लकड़ी के 34 स्लीपर बरामद हुए, जिसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 400 रुपये आंकी गई है. वहीं, मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में नाबालिग से बलात्कार, पुलिस ने किया मामला दर्ज