नाहन: जिला सिरमौर में एंट्री के लिए कालाअंब इंटर स्टेट नाके पर जाली पास दिखाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं के आरक्षी शुभम शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.
कालाअंब पुलिस को सौंपी शिकायत में आरक्षण ने बताया कि वह कालाअंब नाके पर डाटा ऑपरेटर की ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान एक लड़की उसके पास आई, जिसे चिकित्सा अधिकारी ने होम क्वारंटाइन किया था. जब लड़की से हिमाचल में आने के लिए परमिशन पास मांगा, तो उसके रिश्तेदार मंसूर ने कोविड पास नंबर 693165 पेश किया. पास पर पुरुवाला सिरमौर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक वापसी दर्शाई गई थी. पास पर 10 जून की तिथि उल्लेखित थी.
ई-पास के क्यूआर कोड को सरकारी ऐप में चेक करने पर यह पास प्रदीप सिंह, फतेह सिंह और पालो देवी के नाम पर जारी किया जाना पाया गया. दोनों पास में वर्णित व्यक्तियों के बारे में पूछने पर सही जानकारी नहीं दे सके. साथ ही कोविड पास का सीरियल नंबर जांचने पर डाटा नॉट फाउंड आया.
उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी रिश्तेदार को लेने चंडीगढ़ गया था. वापसी पर जब पुलिस ने पास की प्रारंभिक जांच की, तो यह जाली पाया गया. इस पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की रोक के बावजूद चूड़धार चोटी पर पहुंच रहे लोग, स्वामी कमलानंद ने की ये अपील