ETV Bharat / state

बर्फ में स्किड होकर खाई में गिरी कार, 3 घायल सोलन अस्पताल रेफर

नोहराधार-पुन्नरधार मार्ग पर शुक्रवार रात एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे की वजह बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बताई जा रही है.

नाहन में सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 1:55 PM IST

नाहन: हादसे में मारुति कार एचपी 79 -1089 गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार तीन लोगों को चोटें आई है. घायल संजीत, रितेश, बलवीर को प्राथमिक इलाज के बाद सोलन रेफर कर दिया है. जब यह हादसा हुआ तो उस समय रात को बर्फबारी लगी हुई थी.

undefined

बता दें कि प्रशासन ने बर्फ से ढकी सड़कों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाबजूद लोग जान जोखिम डालकर ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं.

नाहन: हादसे में मारुति कार एचपी 79 -1089 गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार तीन लोगों को चोटें आई है. घायल संजीत, रितेश, बलवीर को प्राथमिक इलाज के बाद सोलन रेफर कर दिया है. जब यह हादसा हुआ तो उस समय रात को बर्फबारी लगी हुई थी.

undefined

बता दें कि प्रशासन ने बर्फ से ढकी सड़कों पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाबजूद लोग जान जोखिम डालकर ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं.

बर्फ से स्किट होकर खाई में गिरी कार,
हादसे में  3 लोगो को आई चोटे, सोलन रेफर
बर्फीली सड़कों पर गाड़ी चलाने का रिस्क ले रहे लोग,
नाहन। बर्फबारी के चलते सड़के फिसलन वाली हो गई है। बर्फ से सटी सड़को पर हादसों का डर काफी रहता हैं। बीती रात करीब 9 बजे नोहराधार- पुन्नरधार मार्ग पर एक मारुति कार एचपी 79 -1089 गहरी खाई में गिरने से सवार तीन व्यक्तियों को चोटें आई है। घायलों में क्षेत्र के संजीत, रितेश, बलवीर को प्राथमिक उपचार के बाद सोलन रेफर कर दिया हैं। जब यह हादसा हुआ तो उस समय रात को बर्फबारी लगी हुई थी।बहराल प्रशासन ने बर्फ से सटी सड़को पर छोटी गाड़ियां पर अलर्ट जारी किया है। उसके बाबजूद भी लोग पूरा रिस्क ले रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.