पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. शनिवार सुबह से ही लोग गर्मी की वजह से परेशान दिखे. चिलचिलाती धूप की वजह से लोग बिना काम के घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. गर्मी के चलते बाजार में भी लोग कम पहुंचे रहे हैं. ऐसे में कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.
भीषण गर्मी के चलते महिलाएं और बच्चों को भी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. पांवटा साहिब में दिन के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. भीषण गर्मी के चलते एसी और कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
भीषण गर्मी के चलते कारोबार प्रभावित
दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले ही व्यापारियों की कमर टूट चुकी है. अब प्रचंड गर्मी से ग्राहकों का आना भी कम हो गया है. दुकानदार ने बताया कि सुबह 9 बजे से गर्मी का असर तेज हो जाता है और दोपहर आते-आते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों की कमी के चलते कारोबार प्रभावित हो रहा है.
एक ओर जहां कोरोना के चलते लोग बिना काम के घर से नहीं निकल रहे हैं वहीं, दूसरी ओर अब गर्मी ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. दोपहर के समय बाजारों में बिल्कुल सन्नाटा छा जाता है. लोग जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए भी घर से नहीं निकल रहे हैं.
उमस भरी गर्मी से तापमान में इजाफा
देवभूमि हिमाचल मौसम साफ होते ही फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि आगामी दो दिन मध्यवर्ती क्षेत्रो में मौसम खराब रहेगा. उसके बाद कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को फिर से मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें कोरोना संक्रमित मां-बेटे के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से जांच के लिए आगे आएं: DC