नाहनः जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी से पांवटा साहिब जा रही निजी बस तिरमली गांव के समीप खाई में गिरने से बाल-बाल बची. इस दौरान करीब 40 यात्रियों की सांसें थम गई.
दरअसल पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते उक्त सड़क पर जगह-जगह मिट्टी के ढेर लग गए हैं. स्किड होकर सड़क के निचली तरफ लटकी बस अगर थोड़ी ओर बाहर निकल गई होती, तो गहरी खाई में जा गिरती.
यात्रियों व चालक कुलदीप के अनुसार उक्त स्थान पर लगे मिट्टी के ढेर से जहां सड़क तंग हो गई है, वहीं कीचड़ होने की वजह से फिसलन भी है. चालक की सूझबूझ से हादसा टला और बस सड़क से बाहर गिरने से बाल-बाल बची.
इस घटना के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे. इस बस को जेसीबी मशीन की सहायता से निकाला गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. क्षेत्रवासियों व यात्रियों ने लोक निर्माण विभाग से बारिश से बदहाल हुई इस सड़क को ठीक करने की अपील की.