नाहन: सोलन व सिरमौर जिला की सीमा पर जुन्गा से बारात लेकर नारग की ओर जा रही एक निजी बस मरयोग के समीप गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कई लोगों को गहरी चोटें आई हैं. हादसे के बाद घायल लोगों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार राजगढ़-नारग रोड़ पर सुबह करीब सवा 10 बजे एक निजी बस मरयोग के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से नीचे गहरी खाई की ओर लटक गई. गनीमत रही कि समय रहते अधिकतर लोग बस से बाहर निकल गए. बस से यात्रियों के बाहर निकलते ही बस गहरी खाई में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि बस में करीब 23 लोग सवार थे. बहरहाल, हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. सभी बाराती सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिले की एडीसी प्रियंका वर्मा व एसपी अजय कृष्ण शर्मा भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.