ETV Bharat / state

पावंटा साहिब के बाशिंदों को रेल लाइन का तोहफा मिलने की उम्मीद, सांसद अनुराग ठाकुर से नाराज लोग - public reaction on budget

पांवटा साहिब के बाशिंदों को इस बार रेल बजट से काफी उम्मीद हैं.लोगों का मानना है कि इस बार रेल लाइन की सौगत मिलने की संभावना ज्यादा हैं.राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरवी की है,लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर से लोगों को नाराजगी है. अनुराग ठाकुर 2017 में लोगों से रेल लाने का वादा करके गए थे लेकिन अभी तक वो रेल में बैठकर नहीं आए.

The people of Paonta Sahib wait for the train
पांवटा के बाशिंदों को रेल लाइन का तौहफा मिलने की उम्मीद
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:08 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के औद्योगिक इलाका पांवटा साहिब इस बार बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.लोगों को लगता है कि राज्य सरकरा की कैंद्र सरकार से पैरवी के बाद रेल लाइन की सौगात ज्यादा दूर नहीं है.

सांसद और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि अनुराग ठाकुर सन 2017 में रेल लाइन का वादा कर ट्रेन में आने का वादा करके गए थे. अभी तक नहीं बैठकर आए.

वीडियो रिपोर्ट

केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार द्वारा इस मामले को लगातार उठाने वाली पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाओं ने देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से फिर से मांग की है कि पांवटा साहिब की दशकों पुरानी रेल लाइन की मांग को इस बार तो पूरा किया जाए. वहीं, संस्थाओं का कहना है कि इतने सालों में पांवटा साहिब के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को हर बार सिर्फ सर्वेक्षण का ही लॉलीपॉप दिया जाता है.

उससे आगे कुछ नहीं होता. संस्थाओं का कहना है कि सिरमौर जिला के पांवटा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 50 के दशक में सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया था. जिसमें पांवटा को यमुनानगर (जगाधरी,) सहारनपुर अथवा चंडीगढ़ से जोड़ने की संभावनाएं तलाशनी थी.

वर्ष 1962 में सर्वेक्षण का कार्य किया भी गया तथा चंडीगढ़ से देहरादून वाया बद्दी औद्यौगिक क्षेत्र, कालाअंब, पांवटा साहिब, सेलाकूई रेल लाइन बिछाने के लिए ममता बेनर्जी के मंत्रीत्वकाल में दो करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित भी की गई थी, लेकिन मामला फाइलों में ही दबकर रह गया.

राष्ट्रीय विकास समिति के सिरमौर जिला प्रभारी ई. नरेंद्र मोहन रमौल, चेंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के पूर्व मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री को लिखे पत्रों में कहा था कि जगाधरी-पांवटा-राजबन रेल मार्ग बनाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 1972 में भी किया गया.

उधर इस बारे पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में इस मामले को उठाया था. उनका कहना है पांवटा साहिब के लिए यमुनानगर या सहारनपुर से लाइन जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को मांग भेजी है. उम्मीद है कि इस बार सिरमौर की यह मांग पूरी होगी.

वहीं, कांग्रेसी नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने अनुराग ठाकुर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में जब अनुराग ठाकुर पांवटा साहिब आए थे तो उन्होंने यहां की जनता को गुमराह किया था और वादा किया था कि वह अगली बार पांवटा साहिब तभी आएंगे जब पांवटा साहिब में रेल आएगी परंतु उनका यह वादा झूठा ही साबित हुआ.

परंतु अब वह केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं. उनके हाथ में खजाने की चाबी है तथा वह रेल मंत्री से बात कर पांवटा साहिब में रेलवे लाइन पहुंचा सकते हैं. अपने किए गए वादे को पूरा कर सकते हैं. पांवटा शहर वासियों को आने वाले बजट में अनुराग ठाकुर से उम्मीद है कि ट्रेन का जो वादा जो पांवटा साहिब की जनता से अनुराग ठाकुर ने किया था वह जरूर पूरा होगा. लोगों का मानना है कि ट्रेन आने से यहां पर आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को आवाजाही में समय की बचत भी.

ये भी पढ़ें: बजट 2020-21: क्या 'पहाड़' पर चढ़ पाएगी रेल? जानें हिमाचल की जनता की उम्मीदें

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के औद्योगिक इलाका पांवटा साहिब इस बार बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.लोगों को लगता है कि राज्य सरकरा की कैंद्र सरकार से पैरवी के बाद रेल लाइन की सौगात ज्यादा दूर नहीं है.

सांसद और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि अनुराग ठाकुर सन 2017 में रेल लाइन का वादा कर ट्रेन में आने का वादा करके गए थे. अभी तक नहीं बैठकर आए.

वीडियो रिपोर्ट

केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार द्वारा इस मामले को लगातार उठाने वाली पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाओं ने देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से फिर से मांग की है कि पांवटा साहिब की दशकों पुरानी रेल लाइन की मांग को इस बार तो पूरा किया जाए. वहीं, संस्थाओं का कहना है कि इतने सालों में पांवटा साहिब के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को हर बार सिर्फ सर्वेक्षण का ही लॉलीपॉप दिया जाता है.

उससे आगे कुछ नहीं होता. संस्थाओं का कहना है कि सिरमौर जिला के पांवटा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने के लिए 50 के दशक में सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया था. जिसमें पांवटा को यमुनानगर (जगाधरी,) सहारनपुर अथवा चंडीगढ़ से जोड़ने की संभावनाएं तलाशनी थी.

वर्ष 1962 में सर्वेक्षण का कार्य किया भी गया तथा चंडीगढ़ से देहरादून वाया बद्दी औद्यौगिक क्षेत्र, कालाअंब, पांवटा साहिब, सेलाकूई रेल लाइन बिछाने के लिए ममता बेनर्जी के मंत्रीत्वकाल में दो करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित भी की गई थी, लेकिन मामला फाइलों में ही दबकर रह गया.

राष्ट्रीय विकास समिति के सिरमौर जिला प्रभारी ई. नरेंद्र मोहन रमौल, चेंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के पूर्व मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री को लिखे पत्रों में कहा था कि जगाधरी-पांवटा-राजबन रेल मार्ग बनाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 1972 में भी किया गया.

उधर इस बारे पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में इस मामले को उठाया था. उनका कहना है पांवटा साहिब के लिए यमुनानगर या सहारनपुर से लाइन जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को मांग भेजी है. उम्मीद है कि इस बार सिरमौर की यह मांग पूरी होगी.

वहीं, कांग्रेसी नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने अनुराग ठाकुर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में जब अनुराग ठाकुर पांवटा साहिब आए थे तो उन्होंने यहां की जनता को गुमराह किया था और वादा किया था कि वह अगली बार पांवटा साहिब तभी आएंगे जब पांवटा साहिब में रेल आएगी परंतु उनका यह वादा झूठा ही साबित हुआ.

परंतु अब वह केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं. उनके हाथ में खजाने की चाबी है तथा वह रेल मंत्री से बात कर पांवटा साहिब में रेलवे लाइन पहुंचा सकते हैं. अपने किए गए वादे को पूरा कर सकते हैं. पांवटा शहर वासियों को आने वाले बजट में अनुराग ठाकुर से उम्मीद है कि ट्रेन का जो वादा जो पांवटा साहिब की जनता से अनुराग ठाकुर ने किया था वह जरूर पूरा होगा. लोगों का मानना है कि ट्रेन आने से यहां पर आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को आवाजाही में समय की बचत भी.

ये भी पढ़ें: बजट 2020-21: क्या 'पहाड़' पर चढ़ पाएगी रेल? जानें हिमाचल की जनता की उम्मीदें

Intro:अनुराग ठाकुर आखिर कब आएंगे पोंटा साहिब रेल में बैठकर
पांवटा वासियों को सांसद अनुराग ठाकुर का है बेसब्री से इंतजार
अनुराग ठाकुर के बहाने आ सकती है पोंटा में रेलवे लाइन
औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब आखिरकार रेल लाइन से कब जुड़ेगा
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब रेल लाइन कब जुड़ेगाBody:
पांवटा वासियों की दशकों पुरानी मांग क्या आने वाले बजट में पूरी हो पाएगी या फिर से मायूसी ही हाथ लगेगी। हालांकि जनता को आस है कि इस बार पांवटा साहिब को रेल लाइन का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष भी मामला उठाया है।
केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार द्वारा इस मामले को लगातार उठाने वाली पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाओं ने देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से फिर से मांग की है कि पांवटा साहिब की दशकों पुरानी रेल लाइन की मांग को इस बार तो पूरा किया जाए। वही संस्थाओं का कहना है कि इतने सालों में पांवटा साहिब के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को हर बार सिर्फ सर्वेक्षण का ही लोलीपोप दिया जाता है तथा उससे आगे कोई कार्रवाई नहीं होती। संस्थाओं का कहना है कि सिरमौर जिला के पांवटा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने हेतु 50 के दशक में सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया था जिसमें पांवटा को यमुनानगर (जगाधरी,) सहारनपुर अथवा चंडीगढ़ से जोड़ने की संभावनाएं तलाशनी थी। वर्ष 1962 में सर्वेक्षण का कार्य किया भी गया तथा चंडीगढ़ से देहरादून वाया बद्दी औद्यौगिक क्षेत्र, कालाअंब, पांवटा साहिब, सेलाकूई रेल लाइन बिछाने के लिए ममता बेनर्जी के मंत्रीत्वकाल में दो करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित भी की गई थी, परंतु मामला फाइलों में ही दबकर रह गया।

राष्ट्रीय विकास समिति के सिरमौर जिला प्रभारी ई. नरेंद्र मोहन रमौल, चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के पूर्व मैनेजर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री को लिखे पत्रों में कहा था कि जगाधरी-पांवटा-राजबन रेल मार्ग बनाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 1972 में भी किया गया। उधर इस बारे पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में इस मामले को उठाया था। उनका कहना है पांवटा साहिब के लिए यमुनानगर या सहारनपुर से लाइन जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को मांग भेजी है। उम्मीद है कि इस बार सिरमौर की यह मांग पूरी होगी
वहीं कांग्रेसी नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने अनुराग ठाकुर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में जब अनुराग ठाकुर पांवटा साहिब आए थे तो उन्होंने यहां की जनता को गुमराह किया था तथा वादा किया था कि वह अगली बार पांवटा साहिब तभी आएंगे जब पांवटा साहिब में रेल आएगी परंतु उनका यह वादा झूठा ही साबित हुआ परंतु अब वह केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं तथा उनके हाथ में खजाने की चाबी है तथा वह रेल मंत्री से बात कर पांवटा साहिब में रेलवे लाइन पहुंचा सकते हैं तथा अपने किए गए वादे को पूरा कर सकते हैConclusion:पांवटा शहर वासियों को आने वाले बजट में अनुराग ठाकुर से अपेक्षाएं हैं कि ट्रेन का जो वादा जो पांवटा साहिब की जनता से अनुराग ठाकुर ने किया था वह जरुर पूरा होगा लोगों का मानना है कि ट्रेन आने से यहां पर आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को आवाजाही में समय की बचत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.