पांवटा साहिब: पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव कलाथा से करीब 4 किलोमीटर दूर नैनाबास क्षेत्र, टोंस नदी के बिल्कुल किनारे पर बसा है. यहां के लोगों को यातायात के साधन के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों को यातायात में समस्या
दरअसल यहां ग्रामीणों को यातायात साधन ढूंढने के लिए या तो 7 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है या फिर उफनती टोंस नदी को पार करना होता है. प्राकृतिक जल स्त्रोत होने के कारण यहां पर काफी अच्छी फसल होती है, लेकिन यातायात का साधन ना होने की वजह से इन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
झूला पुल बनाने की मांग
एक समय था जब रस्सी के सहारे नदी को पार किया जाता था, लेकिन अब वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. दो दशक से यहां के लोगों ने एक झूला पुल बनाने की मांग की थी. लेकिन आज तक नया झूला पुल तो दूर, पुराना झूला पुल भी बिना रखरखाव के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है. यहां के लोगों ने बताया कि इसके लिए डीसी ऑफिस से बजट भी जारी हो गया था, लेकिन पंचायत प्रधान की ओर से उच्च क्वालिटी का काम ना होने के कारण इसे रोक दिया गया.
लोगों ने की प्रशासन से मांग
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा से विधायक भी है. लेकिन फिर भी पांवटा विधानसभा से ऐसी तस्वीरें आना चिंता का विषय है. वहीं ग्रामीणों ने एक बार फिर से उनकी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है.
ये भी पढे़ं- पंचायतीराज चुनाव: 3 चरणों में सिरमौर की 259 पंचायतों में होगा मतदान