पावंटा साहिब: कोरोना खतरे को देखते हुए प्रदेश पुलिस दिन-रात सड़कों पर तैनात है. पुलिस ने की कड़ी निगरानी रखते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कस रखी है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर पर बने टोंस नदी के पुल पर पुलिस 21 दिनों से लगातार कड़ा पहरा दे रही है, जिसके चलते पावंटा में बाहर के लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद है.
दरअसल, सिरमौर जिला के अंतिम चरण पर स्थित पुल क्षेत्र को चौकरता, कवाणु, कालसी, विकासनगर और देहरादून से जोड़ता है. क्षेत्र के किसान इसी रास्ते से अपनी फल-सब्जियां मंडियों तक पहुंचाते हैं. इस सड़क को खुफिया सड़क भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से नशीली वस्तुओं व्यापार होता है, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के चलते इन दिनों सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ है.
पुलिस ने वाहनों व लोगों का आगमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सुनसान जगह पर खतरे में भी पुलिस विभाग लगातार लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. बाहरी राज्यों से चुपके से हिमाचल में एंट्री करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी गई है. पुलिस के इस सख्त रवैये से नशीली वस्तुओं की सप्लाई बिल्कुल ठप है. लोगों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि देश में लॉकडाउन के बाद सभी थानों के एसएचओ को सख्त निर्देश दिए गए थे कि बॉर्डर बिल्कुल लॉक कर दी जाए और बाहरी राज्यों से प्रदेश में लोगों की एंट्री न हो.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून