पांवटा साहिब: पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पांवटा विकासखंड में जिला परिषद सहित पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे.
नाहन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जिला परिषद वार्डों के उम्मीदवारों ने भी अपने पांवटा विकाखखंड कार्यालय में नामांकन पत्र भरे. इस मौके पर विधायक राजीव बिंदल भी बीजेपी उम्मीदवारों के साथ पांवटा विकास खंड कार्यालय पहुंचे.
'विकास के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव'
इस दौरान राजीव बिंदल ने कहा कि ये चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जाएगा. इसके लिए उन्हें लोगों का खूब सहयोग मिल रहा है. बीजेपी प्रदेश में अभूत पूर्व विकास हुआ है. डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जताया है. बिंदल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की नीतियां जिला सिरमौर और प्रदेश भर में भाजपा उम्मीदवारों की जीत का आधार हैं.
2 जनवरी तक होंगे नामांकन
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आज से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश में कुल 3,615 पंचायतों में चुनाव होंगे. 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 6 जनवरी 2021 तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
17-19 और 21 जनवरी को चुनाव होंगे. पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को होगी.