नाहन: अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. सिरमौर जिला भाजपा ने इस बार जिला परिषद चुनाव में जीत का दावा किया है. जिला परिषद उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता नाहन में मीडिया से मुखातिब हुए.
इस दौरान विनय गुप्ता ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने पहले मंडल स्तर से सूची मांगी थी, जिसके बाद जिला ने उस पर मंथन कर प्रदेश कार्यालय को भेजा गया था. प्रदेश स्तर पर ही जिला परिषद के वार्ड प्रत्याशी फाइनल किए गए हैं. विनय गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा अनुभवी उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं और उम्मीद है कि इस बार अभी 17 वार्डों पर पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो महत्वपूर्ण कार्य जनहित में किए हैं, उनके बूते पार्टी को बढ़त मिलने वाली है.
17 में से 9 वार्डों में महिला उम्मीदवार
सिरमौर जिला परिषद में इस बार 17 में से 9 वार्डों में महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. खास बात यह भी है कि इस बार इस जिला परिषद की चेयरमैन भी महिला उम्मीदवार ही बनेंगी, क्योंकि जिला परिषद चेयरमैन का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. यह भी तय है कि चेयरमैन का पद इस बार संगड़ाह वार्ड से जीत कर आने वाली महिला उम्मीदवार को मिलेगा, क्योंकि यही एकमात्र वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा निदेशालय में तैनात शिक्षकों की सरकार ने मांगी रिपोर्ट, स्कूल-कॉलेजों में होगी वापसी