ETV Bharat / state

राफेल पर कांग्रेस के झूठ के विरोध में बीजेपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, नाहन में जमकर की नारेबाजी

नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को राफेल डील मामले में कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज हो जाने के बाद नाहन में राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस विषय पर माफी मांगने की बात कही है.

बीजेपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:46 PM IST

नाहन: राफेल डील मामले में कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश में जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में भी सिरमौर भाजपा ने जिला स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका और राहुल गांधी से इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध रैली निकाली और दिल्ली गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की.

वीडियो रिपोर्ट

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर भ्रामक प्रचार करते हुए देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि को दुनिया भर में खराब करने का भरसक प्रयास किया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने इस डील को नियमों के अनुसार बताते हुए कांग्रेस समर्थित याचिकाओं को खारिज कर दिया. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह व मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

नाहन: राफेल डील मामले में कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश में जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में भी सिरमौर भाजपा ने जिला स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका और राहुल गांधी से इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध रैली निकाली और दिल्ली गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की.

वीडियो रिपोर्ट

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर भ्रामक प्रचार करते हुए देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि को दुनिया भर में खराब करने का भरसक प्रयास किया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने इस डील को नियमों के अनुसार बताते हुए कांग्रेस समर्थित याचिकाओं को खारिज कर दिया. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह व मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Intro:- सांसद सहित जिला के भाजपा विधायकों व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला
- मर्यादाहीन राजनीति करने के लिए राहुल से माफी मांगने की उठाई मांग
नाहन। राफेल डील मामले में कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।


Body:इसी के तहत रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में भी सिरमौर भाजपा ने जिला स्तरीय प्रदर्शन का आयोजन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका और राहुल गांधी से इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की। इससे पूर्व भाजपा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध रैली निकाली और दिल्ली गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्ली गेट पर भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।
जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर भ्रामक प्रचार करते हुए देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि को दुनिया भर में खराब करने का भरसक प्रयास किया था, परंतु सुप्रीम कोर्ट ने इस डील को नियमों के अनुसार बताते हुए कांग्रेस समर्थित याचिकाओं को खारिज कर दिया। विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश को गुमराह व मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।


Conclusion:बता दें कि इस जिला स्तरीय प्रदर्शन में सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप सहित जिले भर से आए भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.