ETV Bharat / state

पांवटा साहिब:आमने-सामने हुए ऊर्जा मंत्री और पूर्व विधायक, एक दूसरे पर जड़े भ्रष्टाचार के आरोप - पांवटा साहिब नगर परिषद

पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव प्रचार थमने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. पांवटा कांग्रेस ने भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए तो वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी पूर्व कांग्रेस विधायक और तत्कालीन नगर परिषद ईओ रहे एसडीएम पांवटा पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

bjp and congres in paonta sahib
पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति तेज.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:03 PM IST

पांवटा साहिबः प्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पांवटा साहिब में स्थानीय कांग्रेस ने भाजपा समर्थित नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार में गुरु की नगरी को पूरे प्रदेश में बदनाम किया है.

पांवटा साहिब नगर परिषद प्रदेश की ऐसी एकमात्र नगर परिषद बन गई है जिसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. लेकिन फिर भी सरकार ने भ्रष्टाचार के इस मामले को दबा दिया. किरनेश जंग ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नगर परिषद बनेगी तो भ्रष्टाचार की फाइलें खोली जाएंगी और आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए जाएंगे.

वीडियो.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा

उधर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पांवटा के विधायक व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पलटवार किया है. सुखराम चौधरी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने शहर को विकास में पिछड़ा रखा है. सुखराम चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक ने तत्कालीन एसडीएम जो नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी भी थे उनके साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है.

ये भी पढ़ें: बर्डफ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

पांवटा साहिबः प्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पांवटा साहिब में स्थानीय कांग्रेस ने भाजपा समर्थित नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार में गुरु की नगरी को पूरे प्रदेश में बदनाम किया है.

पांवटा साहिब नगर परिषद प्रदेश की ऐसी एकमात्र नगर परिषद बन गई है जिसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. लेकिन फिर भी सरकार ने भ्रष्टाचार के इस मामले को दबा दिया. किरनेश जंग ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नगर परिषद बनेगी तो भ्रष्टाचार की फाइलें खोली जाएंगी और आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए जाएंगे.

वीडियो.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा

उधर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पांवटा के विधायक व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पलटवार किया है. सुखराम चौधरी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने शहर को विकास में पिछड़ा रखा है. सुखराम चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक ने तत्कालीन एसडीएम जो नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी भी थे उनके साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है.

ये भी पढ़ें: बर्डफ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.