पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में सस्ते राशन की सरकारी दुकानें ठप हो गई हैं. यहां बायोमेट्रिक मशीनें काम नहीं कर पा रही हैं, जिसकी वजह से राशन कार्ड धारकों को दीपों से सस्ता राशन नहीं मिल पा रहा है. लोग नाराज हैं और डिपो होल्डर परेशान हैं. दूसरी तरफ बार-बार आ रही इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
उपभक्तों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
सस्ते सरकारी राशन के वितरण में धांधली को रोकने के लिए सरकार ने राशन वितरण प्रणाली का डिजिटाइजेशन किया है. डिजिटल राशन कार्ड बनने और उन को आधार कार्ड से लिंक करने से राशन वितरण में धांधली भी काफी हद तक रुकी है, लेकिन इस प्रणाली में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण उपभक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को नहीं मिल रहा डिपो से राशन
पांवटा डिपो होल्डर संघ प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि डिजिटल राशन कार्ड को रीड करने वाली बायोमेट्रिक मशीनें सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पा रही है. कई दिनों से बार-बार हो रही तकनीकी खराबी के चलते अब सिस्टम बिल्कुल ठप हो गया है. लिहाजा लोगों को डिपो से राशन नहीं मिल पा रहा है और लोग डिपो होल्डर को परेशान कर रहे हैं.
बायोमेट्रिक मशीनें सर्वर नहीं हो रही कनेक्ट
राशन वितरण में बायोमेट्रिक प्रणाली को डीआईटी कंपनी संचालित करती है. बताया जा रहा है कि डीआईडी के सरवर में कोई समस्या आ गई है. जिसकी वजह से बायोमेट्रिक मशीनें सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पा रही है. विभाग ने इस मामले में संज्ञान लिया है और डीआईडी को यह समस्या दूर करने के लिए कहा है.
क्या कहा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक श्याम भाटिया ने बताया कि कोविड संक्रमण काल के दौरान बायोमेट्रिक मशीनें बंद कर दी गई थी जिसके कारण यह समस्या हुई है. उम्मीद की जा रही है कि समस्या जल्द दूर होगी.