ETV Bharat / state

मई 2020 तक नहीं होंगे शिरगुल महाराज के दर्शन, प्रशासन ने की चूड़धार यात्रा स्थगित - चूड़धार

सिरमौर में खराब मौसम के चलते चूड़धार की यात्रा स्थगित कर दी गई है. मई 2020 तक प्रशासन ने चूड़धार चोटी पर यात्रा स्थगित कर दी है. अब अगले साल ही श्रद्धालुओं को शिरगुल महाराज के दर्शन हो पाएंगे.

Ban on Shirgul Maharaj Yatra
Ban on Shirgul Maharaj Yatra
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:06 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में खराब मौसम के चलते चूड़धार की यात्रा स्थगित कर दी गई है. मई 2020 तक प्रशासन ने चूड़धार चोटी पर यात्रा स्थगित कर दी है. अब अगले साल ही श्रद्धालुओं को शिरगुल महाराज के दर्शन हो पाएंगे.

दरअसल चूड़धार चोटी पर मंगलवार से सीजन की तीसरी बर्फबारी शुरू हो गई है. लिहाजा प्रशासन ने यात्रा को मई 2020 तक स्थगित करते हुए अपील की है कि चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले लोग आजकल सर्दी और बर्फबारी के चलते यात्रा न करें. सर्दी के मौसम में चूड़धार परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं होते हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यह निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि चोटी को जाने वाले रास्ते जंगल से होते हुए गुजरते हैं और जंगल में सर्दी के दौरान धुंध छाई रहती है. इसलिए अपनी चूड़धार की यात्रा मई 2020 तक स्थगित करें. इसके अलावा प्रशासन ने ज्यादा जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं.

डीसी ने बताया कि श्रद्वालु चूड़धार के संदर्भ में और इसकी परिस्थितियों के बारे जानकारी चाहते है, तो दूरभाष नंबर 01702-240679, 01702-240685, 01783-260647 कार्यालय उपमंडल पुलिस अधिकारी संगडाह, चौपाल, 01702-248051, 01783-260023, पुलिस थाना नौहराधार 01702-240685, पुलिस थाना कुपवी 01783-270123, पुलिस थाना नेरूवा 01783-264020, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सिरमौर 1077, 01702-226401 से 226405 पर संपर्क कर सकते है.

वीडियो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: बूढ़ी दिवाली पर लोगों का अनोखा फैसला, मिठाई के बदले प्याज उपहार में देकर मना रहे त्यौहार

नाहन: जिला सिरमौर में खराब मौसम के चलते चूड़धार की यात्रा स्थगित कर दी गई है. मई 2020 तक प्रशासन ने चूड़धार चोटी पर यात्रा स्थगित कर दी है. अब अगले साल ही श्रद्धालुओं को शिरगुल महाराज के दर्शन हो पाएंगे.

दरअसल चूड़धार चोटी पर मंगलवार से सीजन की तीसरी बर्फबारी शुरू हो गई है. लिहाजा प्रशासन ने यात्रा को मई 2020 तक स्थगित करते हुए अपील की है कि चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले लोग आजकल सर्दी और बर्फबारी के चलते यात्रा न करें. सर्दी के मौसम में चूड़धार परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं होते हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यह निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि चोटी को जाने वाले रास्ते जंगल से होते हुए गुजरते हैं और जंगल में सर्दी के दौरान धुंध छाई रहती है. इसलिए अपनी चूड़धार की यात्रा मई 2020 तक स्थगित करें. इसके अलावा प्रशासन ने ज्यादा जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं.

डीसी ने बताया कि श्रद्वालु चूड़धार के संदर्भ में और इसकी परिस्थितियों के बारे जानकारी चाहते है, तो दूरभाष नंबर 01702-240679, 01702-240685, 01783-260647 कार्यालय उपमंडल पुलिस अधिकारी संगडाह, चौपाल, 01702-248051, 01783-260023, पुलिस थाना नौहराधार 01702-240685, पुलिस थाना कुपवी 01783-270123, पुलिस थाना नेरूवा 01783-264020, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सिरमौर 1077, 01702-226401 से 226405 पर संपर्क कर सकते है.

वीडियो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: बूढ़ी दिवाली पर लोगों का अनोखा फैसला, मिठाई के बदले प्याज उपहार में देकर मना रहे त्यौहार
Intro:-डीसी सिरमौर ने मंगलवार शाम जारी किए निर्देश, टेलीफोन नंबर भी जारी
नाहन। चूड़धार चोटी पर खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित कर दी गई है। लिहाजा अब मई 2020 श्रद्धालुओं को शिरगुल महाराज के दर्शन नहीं हो पाएंगे। इस समयावधि तक प्रशासन ने चूड़धार चोटी पर यात्रा स्थगित कर दी है।

Body:दरअसल चोटी पर मंगलवार से सीजन की तीसरी बर्फबारी शुरू हो गई है। लिहाजा प्रशासन ने यात्रा को मई 2020 तक स्थगित करते हुए अपील की है कि चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन के अभिलाषी वर्तमान मंे सर्दी व बर्फबारी के चलते यात्रा न करें, क्योंकि चूड़धार परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी सर्दी के मौसम में तैनात नहीं होते हैं।
डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने यह निर्देश मंगलवार शाम को जारी किए है। उन्होंने कहा कि चोटी को जाने वाले रास्ते जंगल से होते हुए गुजरते हैं और जंगल में आजकल धुंध छाई रहती है। इसलिए अपनी चूड़धार की यात्रा मई 2020 तक स्थगित करें। इसके अलावा प्रशासन ने अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए है।
डीसी ने बताया कि श्रद्वालुगण यदि कोई अन्य जानकारी या चूड़धार के संदर्भ में परिस्थितियों बारे जानकारी चाहते है, तो दूरभाष नंबर 01702-240679, 01702-240685, 01783-260647 कार्यालय उपलमंडल पुलिस अधिकारी संगडाह, चौपाल, 01702-248051, 01783.260023, पुलिस थाना नौहराधार 01702-240685, पुलिस थाना कुपवी 01783-270123, पुलिस थाना नेरूवा 01783-264020, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सिरमौर 1077, 01702-226401 से 226405 पर संपर्क कर सकते है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.