ETV Bharat / state

बाहती युवा मंच ने एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग - hrtc bus service in hp

बाहती युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने (bahti yuva manch submitted a memorandum) बताया कि गोरखुवाला, मानपुर देवड़ा, मेहरूवाला भगानी, गोजर, खोदरी माजरी, किलोड आदि गांव के लोगों को एचआरटीसी बस सेवा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को निजी बसों में अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है.

memorandum to sdm paonta
एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 2:03 PM IST

पांवटा साहिब: बाहती युवा मंच ने पांवटा साहिब एसडीएम (memorandum to sdm paonta) को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से मंच ने पांवटा से किलोड तक एचआरटीसी बस सेवा (hrtc bus service in hp) शुरू करने की मांग उठाई है.

बाहत युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने (bahti yuva manch submitted a memorandum) बताया कि गोरखुवाला, मानपुर देवड़ा, मेहरूवाला भगानी, गोजर, खोदरी माजरी, किलोड आदि गांव के लोगों को एचआरटीसी बस सेवा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को निजी बसों में अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है. छात्रों और कर्मचारियों को भी दिक्कतें पेश आती है.

सुनील चौधरी ने कहा कि ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड का फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बाहती युवा मंच ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. मंच का साफ कहना है कि अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. एसडीएम विवेक महाजन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित

पांवटा साहिब: बाहती युवा मंच ने पांवटा साहिब एसडीएम (memorandum to sdm paonta) को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से मंच ने पांवटा से किलोड तक एचआरटीसी बस सेवा (hrtc bus service in hp) शुरू करने की मांग उठाई है.

बाहत युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने (bahti yuva manch submitted a memorandum) बताया कि गोरखुवाला, मानपुर देवड़ा, मेहरूवाला भगानी, गोजर, खोदरी माजरी, किलोड आदि गांव के लोगों को एचआरटीसी बस सेवा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को निजी बसों में अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है. छात्रों और कर्मचारियों को भी दिक्कतें पेश आती है.

सुनील चौधरी ने कहा कि ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड का फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बाहती युवा मंच ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है. मंच का साफ कहना है कि अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. एसडीएम विवेक महाजन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.