नाहन: कोरोना की जंग में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी एक महत्वपूर्ण अस्त्र माना जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिरमौर जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा अब तक जिला में करीब साढ़े 8 हजार आयुष कीटों का वितरण किया जा चुका है.
दरअसल, सिरमौर जिला आयुर्वेदिक विभाग ने आयुष किट तैयार की है, जिसमें आयुष काढ़ा, संशमनी वटी व होम्योपैथिक दवा शामिल है. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल, यह किटें होम क्वारंटाइन, संस्थागत क्वारंटाइन, कोविड-19 हेल्थ सेंटरों में रह रहे लोगों सहित फ्रंट लाइन में काम कर रहे स्टाफ को उपलब्ध करवाई गई हैं. जल्द ही यह अन्य लोगों के लिए भी मार्केट में उपलब्ध होंगी.
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने कहा कि सिरमौर प्रशासन के निर्देशों पर जो आयुष किटी उपलब्ध करवाई गई थी वह सर्वप्रथम होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को मुहैया करवाई गई. इसके बाद संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लोगों को भी उपलब्ध करवाई गई. बड़ों से लेकर बच्चों तक यह किट उपलब्ध करवाई गई, जिसके परिणाम बेहतर मिल रहे हैं.
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कहा आम जनता को भी यह किट जल्द उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक साढ़े 8 हजार के करीब आयुष किटें वितरित की जा चुकी हैं और उसका डाटा विभाग ने अपने पास रखा है, जिससे लोग काफी लाभान्वित हुए हैं.
कुल मिलाकर आयुर्वेदिक विभाग का दावा है कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर तैयार की गई इस कीट के परिणाम बेहतर देखने को मिल रहे हैं. जल्द ही यह आयुष किट लोगों को मार्केट में भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से फिर मिले कोरोना केस, 2 नए मामले आए सामने