ETV Bharat / state

नाहन: कोरोना के खिलाफ खुद 'यमराज' ने संभाल मोर्चा! नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को किया जागरूक - District Public Relations Officer Simple Saklani

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरमौर के जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी ने बताया कि कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले भर में लोगों को विभिन्न तरीके से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाहन के बाद अब गुरुवार को पांवटा साहिब में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:04 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मदारी के साथ यमराज की वेशभूषा में रूप धारण कर लोक कलाकारों ने चौगान मैदान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बैनर तले लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जहां कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो वहीं लोगों से कोविड नियमों के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की भी पालना करने का आग्रह किया.

'यमराज' का कोरोना के खिलाफ संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी ने बताया कि कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले भर में लोगों को विभिन्न तरीके से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाहन के बाद अब गुरुवार को पांवटा साहिब में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाहन में लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मदारी और 'यमराज' की वेशभूषा में लोगों को चार विशेष बातों का ध्यान रखने के बारे में संदेश दिया गया.

वीडियो.

लोगों को जागरूक करने में जुटा लोक संपर्क विभाग

लोगों को मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनिटाइज करना और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. लिहाजा सरकार के निर्देशों पर जिला लोक संपर्क विभाग भी जिले भर में लोगों को कोरोना के प्रति विभिन्न तरीके से जागरूक कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मदारी के साथ यमराज की वेशभूषा में रूप धारण कर लोक कलाकारों ने चौगान मैदान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बैनर तले लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जहां कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो वहीं लोगों से कोविड नियमों के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की भी पालना करने का आग्रह किया.

'यमराज' का कोरोना के खिलाफ संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी ने बताया कि कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले भर में लोगों को विभिन्न तरीके से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाहन के बाद अब गुरुवार को पांवटा साहिब में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाहन में लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मदारी और 'यमराज' की वेशभूषा में लोगों को चार विशेष बातों का ध्यान रखने के बारे में संदेश दिया गया.

वीडियो.

लोगों को जागरूक करने में जुटा लोक संपर्क विभाग

लोगों को मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनिटाइज करना और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. लिहाजा सरकार के निर्देशों पर जिला लोक संपर्क विभाग भी जिले भर में लोगों को कोरोना के प्रति विभिन्न तरीके से जागरूक कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.