ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्यों का लिया जायजा, जारी किए ये निर्देश - नाहन मेडिकल कॉलेज

नाहन विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को महत्त्वपूर्ण तेजी से कार्य करने के निर्देश जारी किए.

Nahan Medical College
विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्यो का लिया जायजा.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 4:36 PM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का जायजा लिया और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को जरूरी काम तेजी से निपटाने के निर्देश जारी किए. वहीं, डॉ राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज परिसर का जायजा भी लियाा और कई मामलों में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए.

Nahan Medical College
कार्यो का जायजा लेते हुए अध्यक्ष

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा हैं. मुख्य रूप से एक्साइज विभाग व नगर परिषद की भूमि मेडिकल कॉलेज के नाम ट्रांसफर होने का सारा काम पूरा हो चुका है. पुराने भवनों को तोड़ने और पेड़ों की काटने की परमिशन भी मिल गई है, लेकिन इसमें काफी समय लग गया.

वीडियो रिपोर्ट.

बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी माह में भवन निर्माण का कार्य गति पकड़ेगा. कंपनी व सीपीडब्ल्यूडी दोनों ने यहां अपने अधिकारियों की तैनाती कर दी है, जो यहां रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उम्मीद है कि कॉलेज का नया भवन बनकर जल्द बनकर तैयार होगा.

इस दौरान बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल बेहतरीन सेवाओं की ओर अग्रसर है और यहां कहीं बड़े-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं, जो आज तक यहां संभव नहीं थे. यही नहीं जल्द लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का जायजा लिया और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को जरूरी काम तेजी से निपटाने के निर्देश जारी किए. वहीं, डॉ राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज परिसर का जायजा भी लियाा और कई मामलों में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए.

Nahan Medical College
कार्यो का जायजा लेते हुए अध्यक्ष

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा हैं. मुख्य रूप से एक्साइज विभाग व नगर परिषद की भूमि मेडिकल कॉलेज के नाम ट्रांसफर होने का सारा काम पूरा हो चुका है. पुराने भवनों को तोड़ने और पेड़ों की काटने की परमिशन भी मिल गई है, लेकिन इसमें काफी समय लग गया.

वीडियो रिपोर्ट.

बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी माह में भवन निर्माण का कार्य गति पकड़ेगा. कंपनी व सीपीडब्ल्यूडी दोनों ने यहां अपने अधिकारियों की तैनाती कर दी है, जो यहां रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उम्मीद है कि कॉलेज का नया भवन बनकर जल्द बनकर तैयार होगा.

इस दौरान बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल बेहतरीन सेवाओं की ओर अग्रसर है और यहां कहीं बड़े-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं, जो आज तक यहां संभव नहीं थे. यही नहीं जल्द लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.

Intro:नाहन। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का दौरा किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए।


Body:नाहन मेडिकल कॉलेज में कई भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन्हीं निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश जारी किए। वहीं डॉ राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज परिसर का भी जायजा लेते हुए कई मामलों में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए।
मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़े हैं। मुख्य रूप से एक्साइज विभाग व नगर परिषद की जो कुछ भूमि थी, वह मेडिकल कॉलेज के नाम ट्रांसफर होने का सारा कार्य पूरा हो चुका है। पुराने भवनों को तोड़ने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। पेड़ों की काटने की परमिशन भी मिल गई है। हालांकि इसमें काफी समय लग गया। बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी माह में भवन निर्माण का कार्य तेज गति पकड़ेगा। कंपनी व सीपीडब्ल्यूडी दोनों ने अपने अधिकारियों की तैनाती यहां कर दी है, जो लगातार यहां रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उम्मीद है कि कॉलेज का नया भवन बनकर जल्द बनकर तैयार होगा।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष


Conclusion:इस दौरान बिंदल ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल बेहतरीन सेवाओं की ओर अग्रसर है और कहीं ऐसे बड़े बड़े ऑपरेशन यहां पर हो रहे हैं, जो आज तक यहां संभव नहीं थे। यही नहीं जल्द लोगों को यहां और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.