नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन दौरे के दौरान शहर को करोड़ों की सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने कई शिलान्यास व उद्घाटन किए.
विधानसभा अध्यक्ष ने जहां अलग-अलग स्थानों पर बनने वाले पार्किंग स्थलों का शिलान्यास किया. वहीं, लाखों रूपये की लागत से तैयार किए गए बस स्टैंड के समीप महिला रात्रि आवास का उद्घाटन भी किया. इसके अलावा बिंदल ने चकरेड़ा क्षेत्र में पुरूष रात्रि आवास की आधारशिला भी रखी.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है. महिला सुरक्षा के मद्देनजर नाहन में महिला रात्रि निवास बनाया गया है, ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सकें. इसके अलावा दो जगहों पर पार्किंग को लेकर भूमि पूजन हुआ है और जल्द ही यहां पर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढे़ं:'मंडी के जिला अस्पताल में धड़ले से चल रही घोटालेबाजी, चहेतों को पहुंचाया जा रहा लाभ'