नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहा आश्विन नवरात्र मेला आज संपन्न हो गया है. इस नवरात्र मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के दरबार में शीश नवाया. पूरे मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ख्याल रखा गया.
त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेला के दौरान लगभग 58500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कुल 96 लाख 20 हजार 540 रुपये की नकद राशि चढ़ावे के रूप में मां बालासुंदरी को अर्पित की गई. इसके साथ-साथ मेले के दौरान माता को 32 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना और 27 किलो 727 ग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में अलग से अर्पित की गई.
मेले के आखिरी दिन एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार ने त्रिलोकपुर मंदिर में प्रातः कालीन आरती में भाग लिया और विधिवत रूप से माता बालासुंदरी की पूजा अर्चना की. बता दें कि मेले में न केवल हिमाचल बल्कि उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: देव धुनों से सराबोर हुआ जिला कुल्लू, बिना इलाज ठीक हो जाते हैं कई असाध्य रोग!