नाहन: कोरोना की जंग के बीच लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सिरमौर जिला में आयुष कीट भी अहम भूमिका निभा रही है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी के निर्देशों पर कुछ ही समय पहले यहां आयुर्वेदिक विभाग ने यह आयुष कीट लांच की थी.
अब तक जिला सिरमौर में संस्थागत व होम क्वारंटाइन के अलावा कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ फ्रंटलाइन में सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स को करीब 10 हजार आयुष किटें वितरित की जा चुकी है, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.
कोविड केयर सेंटर में संक्रमित व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी इसी किट से बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. अब आयुर्वेदिक विभाग द्वारा एक हजार और किटें तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है. इस किट में आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी व होम्योपैथिक दवा को भी शामिल किया गया है.
सिरमौर जिला के आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि अब तक 10 हजार किटों का वितरण किया जा चुका है. जिला प्रशासन द्वारा एक हजार और किटों का ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आयुष किट के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह कारगर साबित हो रही है.
कुल मिलाकर यह आयुष किट जिला में लोगों के साथ-साथ फ्रंट लाइन में सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को मिली बड़ी सौगात, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया IIM का शिलान्यास