ETV Bharat / state

मोगीनंद से बच्चे को अपहरण करने का आरोप, लोगों ने पुलिस को सौंपा व्यक्ति - himachal crime news update

शाम करीब साढ़े 8 बजे मोगीनंद में एक कंपनी के समीप एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करने की घटना पेश आई. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही व्यक्ति को दबोचा और पुलिस के किया हवाले किया.

An attempt to kidnap a child from Moginand
फोटो.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:54 PM IST

नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद में पीडीलाइट कंपनी के समीप एक छोटे बच्चे का अपहरण करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. आरोप है कि जैसे ही आरोपी बच्चे को लेकर भागने लगा तभी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. घटना गुरूवार देर शाम की है.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक व्यक्ति घर के ही नजदीक खेल रहे 2-3 बच्चों में से एक छोटे बच्चे को उठाकर भागने लगा. तभी लोगों ने उसे धर दबोचा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था.

वीडियो.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

प्रत्यक्षदर्शी सोहेल ने बताया कि वह फोन पर बता कर रहा था. नजदीक में ही बच्चे भी खेल रहे थे. सोहले ने आरोप लगाया कि इसी बीच एक व्यक्ति ने उनमें से एक बच्चे को गोद में उठाया और भागने लगा. इस पर उन्होंने तुरंत भागते हुए उसे पकड़ लिया. इसके बाद अन्य लोग भी जमा हो गए. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

दूसरी तरफ पूछे जाने पर डीएसपी हेडक्वार्टर परम देव ठाकुर ने कहा कि मामला अपहरण का नहीं लग रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसका मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद में पीडीलाइट कंपनी के समीप एक छोटे बच्चे का अपहरण करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. आरोप है कि जैसे ही आरोपी बच्चे को लेकर भागने लगा तभी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. घटना गुरूवार देर शाम की है.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक व्यक्ति घर के ही नजदीक खेल रहे 2-3 बच्चों में से एक छोटे बच्चे को उठाकर भागने लगा. तभी लोगों ने उसे धर दबोचा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था.

वीडियो.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

प्रत्यक्षदर्शी सोहेल ने बताया कि वह फोन पर बता कर रहा था. नजदीक में ही बच्चे भी खेल रहे थे. सोहले ने आरोप लगाया कि इसी बीच एक व्यक्ति ने उनमें से एक बच्चे को गोद में उठाया और भागने लगा. इस पर उन्होंने तुरंत भागते हुए उसे पकड़ लिया. इसके बाद अन्य लोग भी जमा हो गए. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

दूसरी तरफ पूछे जाने पर डीएसपी हेडक्वार्टर परम देव ठाकुर ने कहा कि मामला अपहरण का नहीं लग रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसका मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.