नाहन: प्रदेश में बारिश व हिमपात की संभावना को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि हिमपात होने की सूरत में किसी भी तरह की परेशानी का सामना आमजन को न करना पड़े.
उपायुक्त सिरमौर ने लोक निर्माण, विद्युत विभाग सहित खाद्य आपूर्ति विभाग को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि हिमपात होने पर सड़क मार्ग, खाद्य आपूर्ति, दवाएं आदि सभी लोगों को आसानी से प्राप्त हो सकें. सिरमौर के कई इलाकों में हिमपात होता है. ऐसे में आमजन को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
उपायुक्त सिरमौर ने सभी विभागों को सावधान और तैयार रहने की निर्देश दिए हैं, ताकि हिमपात में आमजन प्रभावित न हो. इसके लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी जिला प्रशासन ने जारी किए हैं. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि प्रदेश में हिमपात की संभावना को देखते हुए जिला में हिमपात वाले क्षेत्रों में सभी अधिकारियों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उस समय जरूरी वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके.
ये भी पढ़ें- शीत सत्र: प्रदेश के स्कूलों में छेड़खानी और भेदभाव करने पर सीधे बर्खास्त होंगे शिक्षक