ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां संगीता की मदद करने आगे आया प्रशासन, धावक सुनील शर्मा ने भी की 21 हजार की मदद

तीन बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है.और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 1:45 PM IST

sunil sharma came forward to help sangeeta
संगीता की मदद करने आगे आये सुनील धावक

पांवटा साहिब: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. 3 बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..

वहीं धावक सुनील शर्मा ने भी 21 हजार की मदद की है.खबर दिखाने से पहले संगीता को बच्चों को दूध तक खरीदकर नहीं पिला पा रही थी. जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई दुर्गम गांव कोटा पाब कि रहने वाली संगीता जिसने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया था. गरीबी और पति की बेरोजगारी का दंश झेल रहा परिवार बच्चों के पालन पोषण करने के लिए परेशानियों का सामना कर रहा था.संगीता की पहले भी एक बेटी है.ऐसे में परिवार में पति सहित 6 लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

खबर ईटीवी भारत में दिखाने के बाद लोगों की शून्य हो चुकी भावनाएं फिर जागी ओर उसके बाद अस्पताल स्टाफ ने दूध की व्यवस्था कराई वहीं प्रशासन ने महिला की मदद करने का आश्वासन दिया.उसके बाद धावक सुनील शर्मा आगे आए और 21 हजार की आर्थिक मदद की उसके बाद संगीता और उसके पति के चेहरे पर मुस्कराहट है . सुनील धावक ने बताया जैसे जानकारी लगी की संगीता परेशानी के दौर से गुजर रही है.वैसे ही मदद करने के लिए मैने हाथ आगे बढ़ाया अब और लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे है.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना, मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

पांवटा साहिब: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. 3 बच्चों को जन्म देने वाली संगीता को मदद करने अब प्रशासन भी खबर दिखाने के बाद आगे आ गया है और समाजसेवियों के अलावा खेल जगत से जुड़े लोग भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं..

वहीं धावक सुनील शर्मा ने भी 21 हजार की मदद की है.खबर दिखाने से पहले संगीता को बच्चों को दूध तक खरीदकर नहीं पिला पा रही थी. जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई दुर्गम गांव कोटा पाब कि रहने वाली संगीता जिसने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया था. गरीबी और पति की बेरोजगारी का दंश झेल रहा परिवार बच्चों के पालन पोषण करने के लिए परेशानियों का सामना कर रहा था.संगीता की पहले भी एक बेटी है.ऐसे में परिवार में पति सहित 6 लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

खबर ईटीवी भारत में दिखाने के बाद लोगों की शून्य हो चुकी भावनाएं फिर जागी ओर उसके बाद अस्पताल स्टाफ ने दूध की व्यवस्था कराई वहीं प्रशासन ने महिला की मदद करने का आश्वासन दिया.उसके बाद धावक सुनील शर्मा आगे आए और 21 हजार की आर्थिक मदद की उसके बाद संगीता और उसके पति के चेहरे पर मुस्कराहट है . सुनील धावक ने बताया जैसे जानकारी लगी की संगीता परेशानी के दौर से गुजर रही है.वैसे ही मदद करने के लिए मैने हाथ आगे बढ़ाया अब और लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे है.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब नहीं पड़ेगा भटकना, मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

Intro:ईटीवी भारत के खबर का फिर हुआ बड़ा असर खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन जागा 3 बच्चे को जन्म देने वाली मां बच्चों के लालन-पालन करने में बहुत परेशान थी गरीबी ऐसी थी कि बच्चों को दूध भी नसीब नहीं हो पा रहा था महिला का दुखड़ा ईटीवी भारत ने बड़े प्रमुखता से उठाया जिसके बाद पहले हॉस्पिटल स्टाफ फिर पौण्टा प्रशासन व कई लोग महिला की सहायता करने के लिए आगे आएBody:
देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के यह बात फिल्मों में ही आपने सुनी होगी लेकिन हकीकत में ऐसा हमारी खबर के प्रकाशित होने के बाद हुआ है जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई दुर्गम गांव कोटा पाब कि रहने वाली संगीता जिसने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया था गरीबी और लाचारी का बोझ तले दबे संगीता के पति बेरोजगार है फिलहाल सोलन में मजदूरी का काम करता है परिवार की हालत काफी दयनीय है गरीबों को जगह से करने को मजबूर है दो वक्त की रोटी के लिए भी परिवार को काफी परेशानियां झेल रहे थे संगीता के पास पहले भी एक बेटी थी 3 महीने पहले उसने पीजीआई चंडीगढ़ में एक बड़े ऑपरेशन में दो बेटे और एक बेटी को जन्म दे दिया बच्चों के इलाज के लिए सुनीता ने तीन बार पोंटा से हस्पताल आ चुकी है पैसे की कमी के चलते बच्चों को लालन पालन बहुत मुश्किल हो गया था गरीबी ऐसी है कि बच्चों को पीने के लिए दूर तक नसीब नहीं हो पा रहा था इस खबर को हमारे चैनल ने बड़ी प्रमुखता से उठाया जिसके बाद प्रशासन जागा और महिला की सहायता करने हॉस्पिटल स्टाफ दूध फ्री देते पांवटा प्रशासन ने महिला की सहायता करने का आश्वासन दिया बाद अब सुनील धावक भी महिला की सहायता करने के लिए आगे आए और महिला को ₹21000 की राशि दी जहां महिलाओं के आंखों से हमेशा आंसू टपकते थे आज उन्हीं आंखों में खुशी नजर आ रही है


Conclusion:सुनील धावक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने हमारी खबर को देखा और महिला की दास्तां सुनी तो वह भी महिला की सहायता करने के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि बच्चों के लालन-पालन के लिए और ₹21000 की राशि दी है और महिला को आश्वासन दिया कि बच्चों का लालन-पालन सही ढंग से होना चाहिए कोई और कमी हो तो फिर से उनकी सहायता करने के लिए आगे आएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.