पांवटा साहिब: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग का स्पेशल अभियान जारी है. पांवटा साहिब वन विभाग टीम ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने गिरिनगर के भारापुर के निकट सुंकरों खाले में अवैध खनन में जुटे दो वाहनों को पकड़ कर उनसे 35000 रुपए जुर्माना वसूला है. बता दें कि वन विभाग की टीम ने पिछले 15 दिनों में अब तक एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है.
अवैध खनन पर कार्रवाई
डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि पांवटा साहिब क्षेत्र में नदियों से अवैध खनन को लेकर लगातार वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. वन विभाग की टीम बीओ दलीप के नेतृत्व में वनरक्षक अजय, दीपक, जमील व वनकर्मी प्रेमपाल ने गिरिनगर के भारापुर के निकट सुंकरों खाले में कारवाई की है.
15 दिनों में वसूला 1 लाख 9 हजार रुपये का जुर्माना
डीएफओ ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं पर वन विभाग द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया है. जिसके तहत बीती देर शाम 35,000 का जुर्माना वसूला गया है. इससे पहले भी वन विभाग ने नदियों में खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों से 1 लाख 9 हजार रूपए का जुर्माना तीन मामलों में वसूला है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में अवैध खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर चालकों से वसूला जुर्माना