नाहनः प्रदेश सहित जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई संगठन विभिन्न तरह से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाला है. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता शहर को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं. आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइज किया.
कोरोना नियमों को लेकर कर रहे जागरूक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित शर्मा व कार्यकर्ता विपिन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना महामारी के कठिन दौर में जहां सैनिटाइजेशन का शुरू किया है. वहीं, जरूरतमंद लोगों तक अनेकों प्रकार से मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता लोगों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही उन्हें कोरोना नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह भी फैसला लिया है कि कोरोना महामारी के बीच जो कार्य शुरू किए गए हैं, वह आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- उप प्रधान और युवक मंडल ने पेश की मानवता की मिसाल, कोरोना संक्रमित शव का किया अंतिम संस्कार