ETV Bharat / state

कोरोना संकट: मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना बनी मददगार, नाहन में इतनों को मिला रोजगार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना काल में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. वर्तमान में नाहन जिला मुख्यालय में 3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है. नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो लोग अपना रोजगार खो चुके या फिर रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जा पा रहे हैं, उन लोगों के लिए मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:30 PM IST

नाहन: कोरोना काल में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. पिछले वर्ष की तर्ज पर इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर के बीच नगर परिषद नाहन द्वारा संक्रमण के चलते अपना रोजगार खो चुके लोगों को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही योजना के तहत पंजीकरण का कार्य भी जारी है.

3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है

वर्तमान में जिला मुख्यालय में 3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है. नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो लोग अपना रोजगार खो चुके या फिर रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जा पा रहे हैं, उन लोगों के लिए मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद नाहन ने अभी तक योजना के तहत 36 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें रोजगार दिया है. इन कर्मचारियों से सैनिटाइजेशन, सफाई, गार्बेज कलेक्शन और गलियों व नालियों की मरम्मत इत्यादि का काम लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए नगर परिषद नाहन में पंजीकरण किया जा रहा है.

योजना के तहत 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया था

एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि नगर परिषद नाहन ने पिछले वर्ष भी कोरोना काल में इस योजना के तहत 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया था, जिनमें से करीब 275 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया था और शहर में कई विकास कार्य के काम करवाए गए. एसडीओ ने बताया कि जो भी लोग इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाएंगे, उनको रोजगार दिया जाएगा, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों की आर्थिक मदद हो सके.

कुल मिलाकर कोरोना काल में बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना काफी लाभदायक साबित हो रही है और लोगों को मुश्किल की इस घड़ी में घर द्वार पर ही रोजगार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक

नाहन: कोरोना काल में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. पिछले वर्ष की तर्ज पर इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर के बीच नगर परिषद नाहन द्वारा संक्रमण के चलते अपना रोजगार खो चुके लोगों को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही योजना के तहत पंजीकरण का कार्य भी जारी है.

3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है

वर्तमान में जिला मुख्यालय में 3 दर्जन के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है. नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जो लोग अपना रोजगार खो चुके या फिर रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जा पा रहे हैं, उन लोगों के लिए मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद नाहन ने अभी तक योजना के तहत 36 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें रोजगार दिया है. इन कर्मचारियों से सैनिटाइजेशन, सफाई, गार्बेज कलेक्शन और गलियों व नालियों की मरम्मत इत्यादि का काम लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए नगर परिषद नाहन में पंजीकरण किया जा रहा है.

योजना के तहत 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया था

एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि नगर परिषद नाहन ने पिछले वर्ष भी कोरोना काल में इस योजना के तहत 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया था, जिनमें से करीब 275 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया था और शहर में कई विकास कार्य के काम करवाए गए. एसडीओ ने बताया कि जो भी लोग इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाएंगे, उनको रोजगार दिया जाएगा, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों की आर्थिक मदद हो सके.

कुल मिलाकर कोरोना काल में बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना काफी लाभदायक साबित हो रही है और लोगों को मुश्किल की इस घड़ी में घर द्वार पर ही रोजगार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.