पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के तहत पंचायत पुरुवाला के अमरगढ़ में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. यहां गेहूं की थ्रेसिंग के लिए ट्रैक्टर को बेक करते हुए एक व्यक्ति टायर के नीचे आ गया. जिस कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
गेहूं की थ्रेसिंग पूरी कर खेत में सोया था व्यक्ति
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रात को गेहूं की थ्रेसिंग पूरी कर खेत में ही सो रहा था. इसी बीच जसमेर सिंह के ट्रैक्टर को चालक राजेश कुमार पीछे कर रहा था. उल दौरान खेत में सो रहा व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि माजरा थाना क्षेत्र के तहत पंचायत पुरुवाला के अमरगढ़ में यह हादसा मंगलवार को पेश आया है. जिसमें 43 वर्षीय जाहीर हसन निवासी अमरगढ़ की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट