ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: बैंक में नोट बदलवाने के बहाने बुजुर्ग के 1.5 लाख ले उड़ा व्यक्ति, पुलिस खंगाल रही CCTV - पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति बुजुर्ग के डेढ़ लाख ले उड़ा. ये मामला मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक का है. जहां नोट बदलवाने के बहाने आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब में बुजुर्ग के डेढ़ लाख ले उड़ा व्यक्ति
पांवटा साहिब में बुजुर्ग के डेढ़ लाख ले उड़ा व्यक्ति
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:02 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक से एक व्यक्ति नोट बदलवाने के बहाने एक बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपए ले उड़ा. सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी शहर में लगे 2 सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

सोमवार को सामने आए इस मामले के बाद बैंक प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार निहालगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग जस्सा सिंह यूनियन बैंक में पैसे निकालने आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने खाते से 6 लाख रुपये की राशि निकाली और बैंक में ही बैंच पर बैठकर उनकी गिनती करने लग गए. इसी बीच उनके पास में खड़ा एक व्यक्ति उनके पास आया और कहने लगा कि इसमें कुछ नोट खराब हैं. मैं कांउटर पर इन्हें बदलाव देता हूं.

बुजुर्ग ने व्यक्ति से नोटों की गड्डी ले ली, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये थे और कांउटर की तरफ गया. कुछ देर बाद जैसे ही बुजुर्ग का ध्यान दूसरी तरफ गया, तो अज्ञात व्यक्ति पैसे लेकर बैंक से बाहर निकलकर गायब हो गया. जब व्यक्ति बैंक में कही नजर नहीं आया, तो बुजुर्ग ने बैंक कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को मामले सूचना दी गई. सूचना मिलते डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में व्यक्ति बांगरण चौक की तरफ पैदल जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने फिर बांगरण चौक पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें व्यक्ति ऑटो में बैठकर बाता पुल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से नोट बदलवाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: आबकारी विभाग ने किया चार फर्जी फर्मों का खुलासा, गुजरात के तीन लोगों के पास फर्मों का मालिकाना हक

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक से एक व्यक्ति नोट बदलवाने के बहाने एक बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपए ले उड़ा. सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी शहर में लगे 2 सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

सोमवार को सामने आए इस मामले के बाद बैंक प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार निहालगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग जस्सा सिंह यूनियन बैंक में पैसे निकालने आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने खाते से 6 लाख रुपये की राशि निकाली और बैंक में ही बैंच पर बैठकर उनकी गिनती करने लग गए. इसी बीच उनके पास में खड़ा एक व्यक्ति उनके पास आया और कहने लगा कि इसमें कुछ नोट खराब हैं. मैं कांउटर पर इन्हें बदलाव देता हूं.

बुजुर्ग ने व्यक्ति से नोटों की गड्डी ले ली, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये थे और कांउटर की तरफ गया. कुछ देर बाद जैसे ही बुजुर्ग का ध्यान दूसरी तरफ गया, तो अज्ञात व्यक्ति पैसे लेकर बैंक से बाहर निकलकर गायब हो गया. जब व्यक्ति बैंक में कही नजर नहीं आया, तो बुजुर्ग ने बैंक कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को मामले सूचना दी गई. सूचना मिलते डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में व्यक्ति बांगरण चौक की तरफ पैदल जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने फिर बांगरण चौक पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें व्यक्ति ऑटो में बैठकर बाता पुल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से नोट बदलवाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: आबकारी विभाग ने किया चार फर्जी फर्मों का खुलासा, गुजरात के तीन लोगों के पास फर्मों का मालिकाना हक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.