पांवटा साहिब: कोरोना महामारी से बचने के लिए इन दिनों सामाजिक संस्थाओं से लेकर सरकारें लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं. ऐसे समय में खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल करना जरूरी हो जाता है.
वहीं, हिमाचल के सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना महामारी के समय लोगों को समझा रहे हैं कि ऐसे समय में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और अन्य नशों से दूर रहना चाहिए. बुजुर्ग सिरमौर के कांटी मशवा पंचायत के तहत ढाग पिपली गांव के रहने वाले हैं.
बुजुर्ग ने संदेश देते हुए कहा कि ऐसे समय में घर में रहकर काम करें. अच्छा खाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 80 साल का होने के बावजूद भी ख्यालु राम अभी पूरी तरह से फिट हैं. घर के काम से लेकर हर वो काम कर लेते हैं जो एक युवा भी नहीं कर पाए.
इतनी उम्र में काम करने का जुनून और क्षमता हर किसी के बस की बात नहीं है. इस उम्र में जहां लोग दूसरे लोगों पर आश्रित रहते हैं. वहीं, ख्यालु राम सबके लिए मिसाल बने हुए हैं.
गांव के लोग भी बुजुर्ग के हौसले को देखकर हैरान हैं. 80 वर्ष का बुजुर्ग नौजवानों को शारीरीक श्रम करने और नशे से दूर रहने की नसीहत दे रहे हैं, जो इस समय कोरोना महामारी से जंग के लिए जरूरी है. शारीरीक श्रम करने से जहां शरीर स्वस्थ बनता है. वहीं, नशा न करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त रहेगी.