नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश ने कहर ढाया है. शहर में पुलिस लाइन के निचले हिस्से की तरफ डंगा ढहने से 2 ट्रकों सहित 3 वाहन मलबे के साथ खाई में बह गए.
यह घटना मुख्य सड़क से एचआरटीसी की चंबावाला मैदान के साथ स्थित कार्यशाला को जाने वाली सड़क पर पेश आई. इस सड़क पर डंगा ढहने से तीनों वाहन करीब 200 फुट नीचे लुढ़क गए.
बताया जा रहा है कि एक ट्रक चावल से लदा हुआ था. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया है. प्रदेश में 18 लोगों की जान गई है. वहीं 490 करोड़ का नुकसान आंका गया है.