ETV Bharat / state

आफत की बारिश! नाहन में डंगा ढहने से मलबे में दबे 3 वाहन - मलबे में दबे 3 वाहन

नाहन में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. डंगा ढहने से 3 वाहन मलबे में दब गए हैं.

heavy rain in nahan
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 8:13 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश ने कहर ढाया है. शहर में पुलिस लाइन के निचले हिस्से की तरफ डंगा ढहने से 2 ट्रकों सहित 3 वाहन मलबे के साथ खाई में बह गए.


यह घटना मुख्य सड़क से एचआरटीसी की चंबावाला मैदान के साथ स्थित कार्यशाला को जाने वाली सड़क पर पेश आई. इस सड़क पर डंगा ढहने से तीनों वाहन करीब 200 फुट नीचे लुढ़क गए.

heavy rain in nahan
मलबे की चपेट में आए वाहन


बताया जा रहा है कि एक ट्रक चावल से लदा हुआ था. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया है. प्रदेश में 18 लोगों की जान गई है. वहीं 490 करोड़ का नुकसान आंका गया है.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश ने कहर ढाया है. शहर में पुलिस लाइन के निचले हिस्से की तरफ डंगा ढहने से 2 ट्रकों सहित 3 वाहन मलबे के साथ खाई में बह गए.


यह घटना मुख्य सड़क से एचआरटीसी की चंबावाला मैदान के साथ स्थित कार्यशाला को जाने वाली सड़क पर पेश आई. इस सड़क पर डंगा ढहने से तीनों वाहन करीब 200 फुट नीचे लुढ़क गए.

heavy rain in nahan
मलबे की चपेट में आए वाहन


बताया जा रहा है कि एक ट्रक चावल से लदा हुआ था. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया है. प्रदेश में 18 लोगों की जान गई है. वहीं 490 करोड़ का नुकसान आंका गया है.

Intro:नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में भी बारिश ने कहर ढाया है। शहर में पुलिस लाइन के निचले हिस्से की तरफ डंगा ढहने से 2 ट्रकों सहित 3 वाहन मलबे के साथ खाई में बह गए। इसमें एक कार शामिल थी।
Body:यह घटना मुख्य सड़क से एचआरटीसी की चंबावाला मैदान के साथ स्थित कार्यशाला को जाने वाली सड़क पर पेश आई। इस सड़क पर डंगा ढहने से तीनों वाहन करीब 200 फिट नीचे लुढ़क गए। बताया जा रहा है कि एक ट्रक चावल से लदा हुआ था। कुल मिलाकर जिला भर में बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.