नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार देर रात शहर के दो राशन डिपो संचालक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक डिपो शहर के गुन्नूघाट और दूसरा सीएमओ कार्यालय नाहन के समीप स्थित है. लिहाजा जिला प्रशासन ने दोनों डिपो संचालकों के संपर्क में आए लोगों से स्वेच्छा से टेस्टिंग के लिए आगे आने की अपील की है.
बता दें कि पिछले करीब 15 दिनों में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला के बाद अब शहर के अन्य हिस्सों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. मंगलवार देर रात डिपो संचालक के अलावा हिंदू आश्रम के समीप रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके पति की कन्फेक्शनरी की दुकान है.
वहीं, बीते रोज शहर के पूर्वियां मोहल्ला से भी कोरोना का मामला सामने आया है, जहां से एक 22 साल की युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. जबकि इससे पहले शहर के दो सब्जी विक्रेता भी संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन दुकानदार, सब्जी, हलवाई, डिपो, सैलून संचालकों की भी लगातार रेंडम सेंपलिंग में जुटा हुआ है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला प्रशासन की योजना है कि सारे दुकानदार, हलवाई, मीट, सैलून संचालकों की रेंडम सेंपलिंग की जा रही है. इसी के तहत देर रात शहर से 2 राशन डिपो संचालक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमित डिपो संचालकों से राशन लेने के साथ-साथ इनके संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से टेस्टिंग के लिए आगे आएं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिलावासियों से एक बार फिर अनुरोध करते हुए कहा कि बाजार में अनावश्यक रूप से न घूमे. जो भी अवश्यक काम के लिए जाता है, वह मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें और हाथों को धोतें रहें.
कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के बाद अब शहर के अन्य हिस्सों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में शहरवासियों का यह दायित्व बनता है कि वह प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आएं और पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग टेस्टिंग करवाएं, ताकि शहर में संक्रमण से बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार