नाहन: प्रदेश में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. रेणुका पुलिस ने गश्त के दौरान 11 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
11 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस के अनुसार रेणुका पुलिस थाना की टीम रात्रि गश्त पर थी. गश्त के दौरान नाहन सड़क पर खदाल के समीप खड़ी एक गाड़ी की तलाशी ली गई. गहनता से जांच के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से चिट्टा बरामद किया है, जिसका वजन 11 ग्राम है.
सूचना मिलते ही डीएसपी संगडाह शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गाड़ी में सवार खैना गांव निवासी बलिंद्र सिंह व ददाहू निवासी रोहित परमार को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
दूसरी तरफ एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें :- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की 4 भट्टियां और 1200 लीटर लाहन को किया नष्ट