नाहन: हिमाचल पुलिस के अश्वदल में शामिल एक अश्व 'बाज' की रविवार को बीमारी के चलते मौत हो गई. 19 वर्षीय बाज की मृत्यु के बाद उसकी पूरे सम्मान के साथ अंत्येष्टि की. बाज सिरमौर पुलिस के अश्व दल में शामिल था.
रविवार को अश्व 'बाज' की बीमारी के बाद जुड्डा का जोहड़ स्थित पुलिस अस्तबल में मृत्यु हो गई. इसके बाद बाज का पशु औषधालय नाहन के डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम किया. इसके बाद बाज की पूरे सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
पढ़ें- नाहन: लोक अदालत में आए 5 हजार से अधिक केस, 70 फीसदी मामलों का निस्तारण
बाज 5 दिसंबर 2020 से अन्य दो अश्वों के साथ जिला सिरमौर में तैनात था. बाज का जन्म 20 फरवरी 2003 को हुआ था. वह 13 मार्च, 2007 से हिमाचल प्रदेश पुलिस अश्वदल में सम्मिलित किया गया था. बाज सिरमौर के अलावा शिमला में भी अपनी सेवाएं दे चुका था. बाज की मृत्यु की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है.