नाहनः कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में स्थापना दिवस मना रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित कांग्रेस भवन में भी पार्टी का 135वां स्थापना दिवस पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और आज ही के दिन 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि जिन सिद्धांतों पर पार्टी ने चलने का निर्णय लिया था, आज भी पार्टी उन्हीं सिद्धांतों और विचारधारा पर आगे बढ़ रही है.
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के साथ-साथ विश्व की शांति और तरक्की के लिए वचनबद्ध रही है. 1885 में आज ही के दिन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था.
![135th foundation day of indian national congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-congress-sthapna-divas-pkg-10004_28122019154737_2812f_1577528257_682.jpg)